18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नैक की तैयारी को लेकर राजभवन में आज बैठक

पूर्व में दिये गये निर्देशों की होगी समीक्षा पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से नैक एक्रेडिएशन के लिए चरणबद्ध रूप से सभी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया है. राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को निर्देशित किया है कि हर सप्ताह अपने क्षेत्र के सभी अंगीभूत […]

पूर्व में दिये गये निर्देशों की होगी समीक्षा
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से नैक एक्रेडिएशन के लिए चरणबद्ध रूप से सभी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया है.
राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को निर्देशित किया है कि हर सप्ताह अपने क्षेत्र के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक करें.
राज्यपाल के निर्देशानुसार राज्यपाल सचिवालय ने सभी कुलपतियों को निर्देशित किया है कि आठ मई को राजभवन द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में नैक प्रत्ययन की दिशा में चल रही तैयारियों की जानकारी नैक के नोडल अधिकारियों से ली जायेगी. राज्यपाल ने कहा है कि इस वर्ष सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों को हर हालत में नैक प्रत्ययन कराते हुए अपनी संस्थाओं की ग्रेडिंग करा लेनी होगी.
बैठक की रिपोर्ट राजभवन को भेजी जाये
राज्यपाल ने कहा कि पिछले महीने 4-5 अप्रैल तक राज्य के सभी 260 अंगीभूत कॉलेजों ने नैक प्रत्ययन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एआइसीएचयू में सूचनाएं दाखिल कराते हुए आइडी प्राप्त कर लिया था. 94 कॉलेजों ने इंस्टिट्यूशनल इंफॉर्मेंशन फॉर क्वालिटी के तहत गुणवत्ता मूल्यांकन के लिए अब तक अपनी सूचनाएं उपलब्ध करा दी हैं.
अगले चरण में विवि एवं कॉलेजों को एसएसआर दाखिल करनी है. अब तक 14 महाविद्यालयों ने एसएसआर भी दाखिल कर दिया है. राजभवन ने कुलपतियों से कहा है कि विवि स्तर पर प्रत्येक सप्ताह प्राचार्यों की बैठक कर वस्तुस्थिति की समीक्षा की जाये एवं अद्यतन प्रगति से राजभवन को भी अवगत कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें