Advertisement
पटना : चुनाव बाद सूबे की राजनीति में होगी उठापटक : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की राजनीति में 23 मई के बाद फिर उठापटक होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू में युद्ध चरम पर है. जदयू विलुप्त होने के कगार पर है. चुनाव से चंद दिन पहले सीतामढ़ी से जदयू के घोषित उम्मीदवार ने चुनाव […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की राजनीति में 23 मई के बाद फिर उठापटक होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू में युद्ध चरम पर है. जदयू विलुप्त होने के कगार पर है. चुनाव से चंद दिन पहले सीतामढ़ी से जदयू के घोषित उम्मीदवार ने चुनाव चिह्न यह कहते हुए लौटा दिया कि उन्हें प्रचार के लिए कार्यकर्ता ही नहीं मिल रहे हैं. भाजपा सहयोग नहीं कर रही है.
चौथे चरण की वोटिंग के बाद पतली हालात देख जदयू के दरभंगा से एक विधायक ने इस्तीफा दिया. एनडीए के समस्तीपुर, हाजीपुर, जमुई, गोपालगंज और दरभंगा प्रत्याशियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. इधर, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
मुख्यमंत्री के भाषण पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा है, चिंता मत करो बाबू, मेरा विरोध मत करो बाबू, हम लोग चुनाव में फंसे हुए हैं. चिंता मत करो बाबू अभी हम सिर्फ 15 साल से ही सीएम हैं बाबू. आपके यहां पानी आयेगा. केंद्र और राज्य में हमारी सरकार होने के बावजूद काम नहीं हुआ बाबू. विरोध मत करो बाबू. हमें भाषण देने दो बाबू. समझो बाबू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement