15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दिव्यांग महिलाएं भी संभालेंगी बूथ, 150 ऑल वीमेन केंद्र बनाये गये

4057 मतदान केंद्र पटना : इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान एक बूथ ऐसा भी बनाया जायेगा. जिसमें सभी मतदान कर्मी दिव्यांग महिलाएं रहेंगी. वहीं, पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा में कुल 150 ऑल वीमेन बूथ भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा पांच बूथ ऐसे बनाये गये हैं, जिनमें सभी मतदान कर्मी ही दिव्यांग […]

4057 मतदान केंद्र
पटना : इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान एक बूथ ऐसा भी बनाया जायेगा. जिसमें सभी मतदान कर्मी दिव्यांग महिलाएं रहेंगी. वहीं, पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा में कुल 150 ऑल वीमेन बूथ भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा पांच बूथ ऐसे बनाये गये हैं, जिनमें सभी मतदान कर्मी ही दिव्यांग ही रहेंगे. इसकी जानकारी शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय कीओर से दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र व पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4057 है.
इसमें पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या 2007 है. इस लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर विधानसभा में 275, दीघा में 408, बांकीपुर में 346, कुम्हरार में 372, पटना साहिब में 325, फतुहा में 281 मतदान केंद्रों को बनाया गया है. वहीं पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 2050 है. इसमें दानापुर में 325, मनेर में 335, फुलवारी में 357, मसौढ़ी में 382, पालीगंज में 310, बिक्रम में 341 मतदान केंद्रों की संख्या है.
14,408 इवीएम का होगा प्रयोग : इस बार उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण कुल 14,408 इवीएम का प्रयोग होगा. इसमें सभी बूथों पर दो बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट व एक वीवीपैट का प्रयोग किया जाना है. कुल उपयोग के अलावा 20 फीसदी बैलेट यूनिट को सुरक्षित रखा जायेगा.
इसके बाद 9736 बीयू, 4672 सीयू व 4672 वीवीपैट के प्रयोग होंगे. वहीं दोनों लोकसभा में 720 माइक्रो ऑब्जर्बर, पीसीसीपी 1592, 4900 पीठासीन पदाधिकारी, 4900 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 4900 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 4900 तृतीय मतदान पदाधिकारी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें