Advertisement
पटना : मजिस्ट्रेट कॉलोनी में बन रही थीं ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाएं, फैक्टरी संचालक फरार
पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में नकली जीवन रक्षक दवाएं बनायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की दी गयी. जानकारी के आधार पर राजीव नगर पुलिस ने फैक्टरी में छापेमारी कर काफी मात्रा में लाखों रुपये कीमत के निर्मित व अर्ध निर्मित दवाएं […]
पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में नकली जीवन रक्षक दवाएं बनायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की दी गयी. जानकारी के आधार पर राजीव नगर पुलिस ने फैक्टरी में छापेमारी कर काफी मात्रा में लाखों रुपये कीमत के निर्मित व अर्ध निर्मित दवाएं और दवाओं के खाली डिब्बे, बोतल, सामग्री व रैपर को बरामद किया. बरामद दवाओं में पैनटोडैक, ट्रेनेका, ट्रेनेक्सा आदि शामिल हैं.
हालांकि संचालक विजय कुमार निकल भागने में सफल रहा. इस संबंध में राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजीव नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी में कई दिनों से गोरखधंधा चल रहा था. वहां नकली दवाओं को तैयार कर बाजार में भेजा जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement