Advertisement
पटना : चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ को लेकर एर्णाकुलम समेत इन आठ ट्रेनों को किया गया रद्द
पटना : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान फोनी से भारी नुकसान होने की आशंका है. संभावित तूफान को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने एर्णाकुलम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार गुरुवार को पटना जंक्शन से खुलने वाली एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द की गयी. […]
पटना : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान फोनी से भारी नुकसान होने की आशंका है. संभावित तूफान को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने एर्णाकुलम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार गुरुवार को पटना जंक्शन से खुलने वाली एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द की गयी. वहीं पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
l 2 मई : 22644 पटना : एर्णाकुलम एक्सप्रेस
l 6 मई : 15228 मुजफ्फरपुर : यशवंतपुर एक्सप्रेस
l 3 मई : 22823 भुवनेश्वर : नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
l 2 मई : 22824 नयी दिल्ली : भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
l 2 मई : 12816 आनंद विहार टर्मिनल : पुरी एक्सप्रेस
l 3 मई : 12875 पुरी : आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस
l 2 व 3 मई : 12801 पुरी : नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
l 2 मई : 12802 नयी दिल्ली : पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12 मई तक मोहिउद्दीननगर व बछवारा के बीच ट्रेन परिचालन रहेगा बाधित
पटना : सोनपुर रेलमंडल के मोहिउद्दीननगर व बछवारा स्टेशनों के बीच विकास कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 12 मई तक पूरा होने की संभावना है. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि योजना को निर्धारित समय से पूरा करना है. इसको लेकर 12 मई तक पूरा किया जाना है. इस कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन, कुछ ट्रेन रद्द व कुछ ट्रेनों को विलंब से परिचालन कराया जायेगा.
ये ट्रेनें की गयीं शॉर्ट टर्मिनेट
12 मई तक ट्रेन संख्या 63283/63284 बरौनी-पटना-बरौनी पैसेंजर का आंशिक समापन व प्रारंभ शाहपुर पटोरी में किया गया है
12 मई तक ट्रेन संख्या 75243 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर का आंशिक समापन बरौनी में किया गया है.
12 मई तक देर से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 63285 बरौनी-पटना पैसेंजर बरौनी से दो घंटे की देरी से खुलेगी. ट्रेन संख्या 63286 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर सोनपुर और नंदनी लगुनिया के बीच 30 मिनट की देरी से चलायी जायेगी. 6 मई को ट्रेन संख्या 22412 नयी दिल्ली-नाहरलगुन अरुणाचल एक्सप्रेस छपरा व शाहपुर पटोरी के बीच एक घंटे की देरी से चलायी जायेगी.
5, 8 व 12 मई को ट्रेन संख्या 22411 नाहरलगुन-नयी दिल्ली अरुणाचल एक्सप्रेस कटिहार व बरौनी के बीच एक घंटे की देरी से चलायी जायेगी. 5, 9 व 12 को ट्रेन संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा व बरौनी के बीच दो घंटे की देरी से चलायी जायेगी. 7 मई को ट्रेन संख्या 14020 आनंद विहार-अगरतला सुंदरी एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण व शाहपुर पटोरी के बीच दो घंटे की देरी से चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement