18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जिन्ना का नाम लेने पर घिरे शत्रु, फिर कहा जुबान फिसली

छिंदवाड़ा/पटना : देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान बता कर चौतरफा विवादों में घिरे शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले में सफाई दी है.भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा ने जिन्ना का नाम लेने को जुबान का फिसलना करार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त मौलाना […]

छिंदवाड़ा/पटना : देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान बता कर चौतरफा विवादों में घिरे शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले में सफाई दी है.भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा ने जिन्ना का नाम लेने को जुबान का फिसलना करार दिया है.
उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त मौलाना आजाद का नाम लेना चाह रहा था, लेकिन मेरे मुंह से मोहम्मद अली जिन्ना का नाम निकल गया. मैं अचंभित हूं. इसमें किसी तरह की गलती नहीं, जिसके लिए अफसोस किया जाये या माफी मांगी जाये. मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुद्दों को भटकाना नहीं जानता हूं. जब पीएम ने कहा कि 600 करोड़ लोगों को रोजगार दिया, तो उनके जुबान फिसलने पर कोई सवाल क्यों नहीं पूछा जाता है.
क्या बोले थे शत्रुघ्न
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि यह कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहर लाल नेहरू , स्वर्गीय इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी की पार्टी है, जिनका देश की आजादी और तरक्की में बड़ा योगदान है, इसलिए हम कांग्रेस आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें