शशिभूषण कुंवर, पटना : प्रत्याशियों द्वारा प्रतिदिन के दैनिक रजिस्टर में चुनावी खर्च के प्रारंभिक आंकड़ों सार्वजनिक कर दिये गये हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव ने तीसरे चरण में सबसे अधिक 44 लाख रुपये खर्च किये हैं. यहां के एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने करीब 43 लाख रुपये खर्च किये हैं. यह आंकड़ा दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को सौंपा है.
Advertisement
तय राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे प्रत्याशी
शशिभूषण कुंवर, पटना : प्रत्याशियों द्वारा प्रतिदिन के दैनिक रजिस्टर में चुनावी खर्च के प्रारंभिक आंकड़ों सार्वजनिक कर दिये गये हैं. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी शरद यादव ने तीसरे चरण में सबसे अधिक 44 लाख रुपये खर्च किये हैं. यहां के एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने करीब 43 लाख रुपये खर्च […]
यह राशि अन्य लोकसभा के उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है. पर, आयोग के चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख से कम है. आधिकारिक सूचना के अनुसार झंझारपुर में एनडीए के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने अपने चुनावी खर्च के ब्योरे में 18 लाख का खर्च बताया है. झंझारपुर से ही राजद के प्रत्याशी गुलाब यादव ने करीब 24 लाख खर्च दिखाया है.
सुपौल की कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने अपने चुनावी खर्च में 29 लाख 58 हजार खर्च दिखाया है. जबकि, जदयू के दिलेश्वर कामैत ने अपना चुनावी खर्च करीब 15 लाख बताया है. अररिया में भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सिंह ने 16 लाख 74 हजार चुनाव में खर्च किया है. यहां से राजद के प्रत्याशी सरफराज आलम ने करीब आठ लाख रुपये चुनाव में खर्च किया है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों पर व्यय ऑब्जर्वर की तल्ख टिप्पणी पर बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के एक माह के अंदर एक और मौका मिलेगा. व्यय ऑब्जर्वर के समक्ष एक बार फिर से इन प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का हिसाब दिया जायेगा. उस वक्त व्यय ऑब्जर्वर अगर संतुष्ट होते हैं तो मामला वही समाप्त हो जायेगा.
कैसर व सहनी के खिलाफ ऑब्जर्वर ने की तल्ख टिप्पणी
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले लोजपा के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर और वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी के चुनावी खर्च पर व्यय ऑब्जर्वर ने रिमार्क लिखा है. एनडीए और महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों द्वारा व्यय ऑब्जर्वर के समक्ष न तो अपने चुनावी खर्च के संबंध में खर्च की रसीद, वाउचर, चुनाव संबंधी खर्च का पासबुक दिखाया है.
इसे लेकर12 अप्रैल को जांच में व्यय ऑब्जर्वर ने लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को लेकर उनके निर्वाचन व्यय पर तीन पेज का रिमार्क लिखा है. वहीं, वीआइपी के प्रमुख व प्रत्याशी मुकेश सहनी के रजिस्टर पर इसी तरह का एक पेज का रिमार्क लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement