18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर आगबबूला रहा सूरज, पारा 40 डिग्री के पार, चार दिन तक बढ़ा रहेगा पारा, धूप में निकलें तो सतर्क रहें

बिना सिर ढके न निकलें पशु-पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करने की एडवाइजरी जारी पटना : इस हफ्ते घर से बाहर जाएं, तो सिर ढक कर निकलें. स्कूल से लौटते बच्चों पर निगाह रखें. उन्हें खूब पानी पिलाएं. पॉल्ट्री फार्म और पशुओं के लिए मुकम्मल पानी का प्रबंध भी कर लें. दरअसल अगले चार […]

बिना सिर ढके न निकलें पशु-पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करने की एडवाइजरी जारी
पटना : इस हफ्ते घर से बाहर जाएं, तो सिर ढक कर निकलें. स्कूल से लौटते बच्चों पर निगाह रखें. उन्हें खूब पानी पिलाएं. पॉल्ट्री फार्म और पशुओं के लिए मुकम्मल पानी का प्रबंध भी कर लें. दरअसल अगले चार दिन राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
गुरुवार को दिन भर जबरदस्त गर्मी पड़ी. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर (40़ 6 डिग्री) पहुंच गया. यह तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह पिछले रोज के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक रहा.
आइएमडी पटना ने अगले चार दिन पड़ने वाली भीषण गर्मी से न केवल स्थानीय प्रशासन और समूचे बिहार के संदर्भ में राज्य शासन को अलर्ट एडवाइजरी जारी कर दी है. साफ कर दिया है कि तापमान बढ़ा हुआ रहेगा. इसलिए पशु-पक्षियों पर गर्मी के पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने के लिए कदम उठाये जाएं. आइएमडी पटना के मुताबिक फिलहाल चार दिन के आगे भी तापमान बढ़ा हुआ रहेगा. हालांकि मौसम विज्ञानियोंं ने साफ किया है कि चालीस पार कुछ डिग्री बढ़ कर तापमान फिर कुछ कम हो जायेगा.
लू के लिए वेट एंड वाच की स्थिति में आइएमडी
चूंकि पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में लू चलने की आशंका भी बन रही है. हालांकि आएमडी पटना ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है. वह अभी बदली हुई दशाओं का अध्ययन कर रहा है. दरअसल हीट वेव या लू की स्थिति तब बनती है, जब उच्चतम तापमान सामान्य से 4़ 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक (43 डिग्री से ऊपर) हो. फिलहाल यह स्थिति नहीं है, क्योंकि अभी सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें