बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के म लाही दियारे में शुक्रवार की दोपहर को बच्चों के खेल के दौरान माचिस की तीली से भड़की चिनगारी की चपेट में आने से 20 झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. अगलगी में घरों में अनाज, कपड़े और बर्तन सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. गांव में घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है.
Advertisement
खेल-खेल में बच्चे जला रहे थे माचिस, कई झोंपड़ियां हो गयीं राख
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के म लाही दियारे में शुक्रवार की दोपहर को बच्चों के खेल के दौरान माचिस की तीली से भड़की चिनगारी की चपेट में आने से 20 झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. अगलगी में घरों में अनाज, कपड़े और बर्तन सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. गांव में […]
पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. जानकारी के अनुसार बच्चों द्वारा माचिस की तीली से खेल किया जा रहा था . इसी दौरान तीली से भड़की चिनगारी से फूस की एक झोंपड़ी में आग लग गयी.
इसके बाद आग ने आसपास की 20 झोंपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में चार मवेशियों के भी जलने की खबर है. अगलगी में कई लोगों की नकदी भी जल गयी. ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की , लेकिन कामयाब नहीं हो सके. बाद में दमकल के साथ बचाव दल पहुंचा , लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुके थे.
अगलगी में तीन ग्रामीण भी झुलसे
इस घटना में मेघनाथ, श्रवण महतो और चीना देवी भी आंशिक तौर पर झुलस गये. गोविंद पासवान,राजकुमार पासवान, योगी पासवान,सुधा देवी सहित कई लोगों के घर जल गये. इस संबंध में बाढ़ के अंचल पदाधिकारी शिवाजी सिंह ने बताया कि 10 लोगों की झोपड़ियां जली हैं. वहीं, अन्य लोगों के दावों की भी जांच की जा रही है. राहत सामग्री का वितरण शनिवार की सुबह से किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement