Advertisement
पटना सिटी : मरीज की मौत पर एनएमसीएच में किया हंगामा
परिजनों का आरोप इलाज में कोताही और दवा की कमी से हुई मौत पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इरमजेंसी में गुरुवार को तड़के लगभग चार बजे सर्जरी में भर्ती मरीज की मौत के बाद उपचार में कोताही बरतने व दवाओं की कमी का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया. इस दरम्यान ड्यूटी […]
परिजनों का आरोप इलाज में कोताही और दवा की कमी से हुई मौत
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इरमजेंसी में गुरुवार को तड़के लगभग चार बजे सर्जरी में भर्ती मरीज की मौत के बाद उपचार में कोताही बरतने व दवाओं की कमी का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया.
इस दरम्यान ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों से भी कहासुनी हुई. घटना के संबंध में अस्पताल कर्मियों ने बताया कि फतुहा के कोलहर निवासी रवींद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र शंभु प्रसाद को बीते 16 अप्रैल को उपचार के लिए सर्जरी में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को तड़के चार बजे उसकी मौत हो गयी. इसी बात से नाराज होकर परिजनों ने हंगामा किया.
हंगामे पर उतरे परिजनों का कहना था कि उपचार में लापरवाही व दवाओं की कमी के कारण मरीज की मौत हुई. हालांकि, बाद में सीनियर डॉक्टरों व कर्मियों ने समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने हंगामे की बात से इनकार करते हुए कहा कि मृतक पुलिस केस से जुड़ा था
ऐसे में उसकी मौत के बाद डॉक्टर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात से नाराज होकर चिकित्सक से कहासुनी की. अधीक्षक की मानें तो पुलिस के आने के उपरांत पुलिस की पहल पर शव परिजनों को सौंपा गया है. अधीक्षक ने दवाओं की कमी व उपचार में कोताही की बात से इनकार किया है. साथ ही रात्रि पाली में अस्पताल परिसर में स्थित जेनरिक दवा दुकान के नहीं खुलने के मामले में जांच- पड़ताल की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement