पटना : एक्सप्रेस ट्रेनों के मेंटेनेंस को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने या गुजरने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों की आधारभूत संरचनाओं के मेंटेनेंस को लेकर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
कौन ट्रेन कब रहेगी रद्द
– बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस (14523): 18, 22, 25 व 29 अप्रैल और दो मई
– अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस (14524): 16, 20, 23, 27 व 30 अप्रैल
– जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673): 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 व 29 अप्रैल और एक मई
– अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674): 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 व 30 अप्रैल
– सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस (13119): 18, 21, 25 व 28 अप्रैल
– आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस (13120): 20, 23, 27 व 30 अप्रैल
– कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705); 18, 22, 25 व 29 अप्रैल
– दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15706): 19, 23, 26 व 30 अप्रैल
– नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004): 18, 21, 25 व 28 अप्रैल
– मालदा टाउन-नयी दिल्ली
एक्सप्रेस (14003): 20, 23, 27 व 30 अप्रैल
– हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13049): 16 से 30 अप्रैल
तक
– अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13050) : 18 अप्रैल से दो मई तक
रक्सौल से खुलेगी वैष्णो देवी दर्शन यात्रा ट्रेन
पटना : इंडियन रेवले कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लि. आइआरसीटीसी ने बिहार के पर्यटकों की मांग पर माता वैष्णो देवी दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 28 मई को रक्सौल से खुलेगी और सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बाढ़, पटना, जहानाबाद, गया, सासाराम व पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन पर्यटकों को कटरा, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन और आगरा का भ्रमण करते हुए लौटेगी.
आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दर्शन यात्रा ट्रेन 28 मई को रक्सौल से रवाना होगी और पांच जून को वापस लौटेगी. इस ट्रेन का किराया 8501 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.