Advertisement
पटना सिटी : सुराग की तलाश, मार्केट में पूछताछ
तीन दिन बाद भी हत्यारों की खोज में पुलिस नाकाम धुंधला दिख रहा है सीसीटीवी फुटेज, पुलिस को हो रही परेशानी पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के मोरचा रोड मुहल्ला में स्थित मार्केट के अंदर 12 अप्रैल की शाम दालमोठ कारोबारी सह जदयू नेता 48 वर्षीय देवेंद्र कुमार उर्फ शंकर पटेल […]
तीन दिन बाद भी हत्यारों की खोज में पुलिस नाकाम
धुंधला दिख रहा है सीसीटीवी फुटेज, पुलिस को हो रही परेशानी
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के मोरचा रोड मुहल्ला में स्थित मार्केट के अंदर 12 अप्रैल की शाम दालमोठ कारोबारी सह जदयू नेता 48 वर्षीय देवेंद्र कुमार उर्फ शंकर पटेल की हत्या के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पायी है. हालांकि हत्यारों की सुराग तलाशने के लिए रविवार को पुलिस टीम मार्केट में भी पहुंची, जहां पर घटना घटी थी.मार्केट के दुकानदारों से भी पूछताछ की.
जिस दुकान में घटना घटी, उस दुकानदार का बयान भी दर्ज किया गया. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, लेकिन फुटेज धुंधला होने की स्थिति में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही है.
नतीजतन जांच की गति धीमी पड़ गयी है. पुलिस जांच- पड़ताल में पड़ोसी से पुरानी अदावत व रंजिश मान कर अनुसंधान कर रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो जांच के क्रम में कुछ चौकाने वाले तथ्य पुलिस को मिले हैं. पुलिस पूरी बात बताने से बच रही है. नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह भील ने बताया कि मामले की जांच व छापेमारी चल रही है. हत्याकांड की गुत्थी शीघ्र सुलझेगी.
लापरवाही में पुलिस पर भी हुई थी कार्रवाई
परिजनों की मानें तो 11 सिंतबर, 2008 में हुई बड़े भाई विजय पटेल की हत्या के वक्त पुलिसकर्मियों की ओर बरती गयी लापरवाही में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी. ऐसे में पुलिस शंकर पटेल की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए साक्ष्य एकत्र करने में लगी है.
पुलिस कुर्मी टोला के रास्ते भागे अपराधियों की तलाश में उस मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. हत्या से दहशत में रहे परिजनों की सुरक्षा के लिए चौक थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है. हालांकि, इस मामले में परिजन भी खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement