पटना : पटना जिला के आलमगंज थाना अंतर्गत विस्कोमान गोलम्बर के पास से पुलिस ने आज चार अपराधियों को चार हथियारों के साथ आज गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम हीरा चौधरी, रजत कुमार, चिंटू कुमार और गौरव कुमार हैं.
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन देशी पिस्तौल, 15 कारतूस, दो मोटरसाईकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया है. महाराज ने बताया कि हीरा चौधरी की पांच आपराधिक मामलों, गौरव कुमार की नौ मामलों, रजत कुमार की तीन मामलों और चिंटू कुमार की दो मामलों में संलिप्तता रही है.