पटना : लोकसभा की आधा दर्जन सीट पर राजद के लिए उनके ही अपने नेता परेशानी पैदा कर रहे हैं. भंवर में फंसी राजद की नैया को निकालने के लिए नये कप्तान तेजस्वी यादव की कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है.
Advertisement
अपनों ने ही बीच भंवर में फंसायी राजद की कश्ती
पटना : लोकसभा की आधा दर्जन सीट पर राजद के लिए उनके ही अपने नेता परेशानी पैदा कर रहे हैं. भंवर में फंसी राजद की नैया को निकालने के लिए नये कप्तान तेजस्वी यादव की कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है. ऐसे नाजुक मौके पर पार्टी के लिए अपने सर्वमान्य कप्तान लालू प्रसाद की जेल […]
ऐसे नाजुक मौके पर पार्टी के लिए अपने सर्वमान्य कप्तान लालू प्रसाद की जेल से की गयी अपील भी कारगर साबित नहीं हो पा रही है.
लालू प्रसाद के पास वह राजनीतिक कंपास था जिसके माध्यम से भंवर में फंसने पर वो अपने जहाज को निकाल ले जाते थे. सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर,जहानाबाद, सारण, पाटलिपुत्र आदि सीटों पर पर पार्टी को विरोधियों के साथ-साथ अपनों से भी जूझना पड़ रहा है.
राजद अकेले 19 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. पार्टी को सबसे अधिक परेशानी जहानाबाद और शिवहर में झेलनी पड़ रही है. यहां लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ही पार्टी के लिए परेशानी पैदा किये हुए हैं. जहानाबाद से राजद ने विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव को तथा शिवहर में फैसल अली को उम्मीदवार बनाया गया है.
तेज प्रताप दोनों अधिकृत उम्मीदवार के विरोध में हैं और दोनों जगह से अपना उम्मीदवार दिया है. सीतामढ़ी सीट है तो राजद के पास ही, लेकिन यह शरद यादव को कोटे में गयी है. यहां से पूर्व मंत्री अर्जुन राय प्रत्याशी हैं. टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व सांसद सीताराम यादव पार्टी के रवैये से दुखी हैं.
दरभंगा के पूर्व सांसद एमए फातमी दरभंगा या मधुबनी सीट से टिकट चाह रहे थे, लेकिन उन्हें दोनों जगह नाकामी मिली. मधुबनी सीट वीआइपी के खाते में गयी है . फातमी मधुबनी से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. अगर वो पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ते हैं तो दरभंगा और मधुबनी दोनों सीटों पर पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सारण सीट पर पार्टी के प्रत्याशी का विरोध
लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट रही सारण से इस बार लालू प्रसाद के समधी और विधायक चंद्रिका राय चुनाव मैदान में हैं. इनके खिलाफत इनके दामाद तेज प्रताप ही कर रहे हैं. पहले तो तेजप्रताप ने ससुर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ही एलान कर दिया था .
दो दिन पहले उन्होंने यू टर्न लिया है. पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं. पाटलिपुत्र सीट से मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र के नाम की भी चर्चा थी. भाई वीरेंद्र की उम्मीदवारी का विरोध भी तेजप्रताप कर रहे थे. भाई वीरेंद्र कहते हैं कि मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं. पार्टी के लिए काम करूंगा. लालू प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement