15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रामनवमी को लेकर व्यवस्था, हार्डिंग पार्क गेट से जीपीओ होते हनुमान मंदिर जायेंगे दर्शनार्थी

पटना : रामनवमी पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तगणों के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने उनकी सुविधा केे लिए संयुक्त रूप से कई दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. महावीर मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश से लेकर जंक्शन गोलंबर तक आने जाने […]

पटना : रामनवमी पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तगणों के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने उनकी सुविधा केे लिए संयुक्त रूप से कई दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. महावीर मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश से लेकर जंक्शन गोलंबर तक आने जाने तक की पूरी व्यवस्था उस दिन बदली रहेगी. प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जानेवाले दर्शनार्थी हार्डिंग पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश कर कतारबद्ध हो जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर जायेंगे.

प्रमुख निर्देश

– मात्र दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालु के वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में लगेंगे.

– वीणा सिनेमा रोड से जंक्शन गोलंबर पर ऑटो का प्रवेश वर्जित रहेगा.

– डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक .

– निजी वाहन डाकबंगला से भट़्टाचार्या चौराहा या गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे.

– बुद्धमार्ग होकर कतार लगाने की इजाजत नहीं होगी और फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

– वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

– आरब्लॉक से मंदिर होकर डाकबंगला तक वाहनों का परिचालन बंद.

– पटना जंक्शन जानेवाले यात्री कोतवाली थाना से अशोक सिनेमा आरओबी के ऊपर होते हुए करबिगहिया के तरफ से पटना जंक्शन जा सकेंगे.

– पटना जंक्शन पर ऑटो, व्यावसायिक वाहनों और मिनी बस का परिचालन बंद रहेगा.

– शाम में यदि श्रद्धालुओं की कतार महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक लग जाती है तो आरब्लॉक चौराहा से मात्र निजी वाहनों को जीपीओ गोलंबर से बायें होते हुए मल्टी लेवल पार्किंग तक जाने की अनुमति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें