18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : व्यावसायिक वाहनों पर रोक, आठ घाट खतरनाक

पटना : चैती छठ को लेकर 11 से 13 अप्रैल तक यातायात की व्यवस्था की गयी है. इस क्रम में 11 को दिन में दो से 12 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन की ओर से दीघा पाटीपुल घाट, […]

पटना : चैती छठ को लेकर 11 से 13 अप्रैल तक यातायात की व्यवस्था की गयी है. इस क्रम में 11 को दिन में दो से 12 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन की ओर से दीघा पाटीपुल घाट, गेट नंबर-93 घाट, बांस घाट, समाहरणालय घाट का दियारा, पटना कॉलेज घाट, काली घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बालू घाट, गाय घाट व भद्र घाट, घघा घाट, रोशन घाट, जगरनाथ घाट, चौधरी टोला घाट, देवराहा बाबा घाट, राजा घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी है. इन घाटों पर लाइटिंग, रास्ता, एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इन घाटों पर जीवनरक्षक दवाओं व सीपीआर प्रशिक्षित कर्मियों को रखा जायेगा.
इस बार घाट को लेकर सबसे अधिक परेशानी घाट नंबर 88 और 83 पर हो रही है. घाट नंबर 88 का रास्ता मकदूमपुर से हो कर जाता है. इस घाट पर जाने के लिए स्थायी रूप से अंडर पास का भी निर्माण किया गया है.
घाट पर पानी की स्थिति काफी समतल है. इस घाट का पाट भी चौड़ा रहता है, लेकिन इस बार बीच में ही रास्ता काटे जाने से यहां परेशानी हो गयी है. घाट नंबर 83 की स्थिति भी ठीक नहीं है.
सिटी के आठ घाट खतरनाक घोषित : पटना सिटी के आठ घाट मसलन, नौजर घाट, सीढ़ी घाट, मीतन घाट, खाजेकलां घाट, मिरचाई घाट, कच्ची घाट, नुरूद्दीनगंज घाट व पथरी घाट को खतरनाक घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें