दानापुर : मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर थाना क्षेत्र के दलदली रोड में छात्रा ने शनिवार की शाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा की मौत की खबर लगते ही परिजन चीत्कार कर उठे. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दलदली रोड स्थित किराये के मकान में रहने वाले रंजीत कुमार गुप्ता की पुत्री कंचन ने गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
रोते हुए परिजनों ने बतया कि कंचन ने दूसरी बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी. शनिवार को जैसे ही मैट्रिक का रिजल्ट आया और परीक्षा में इस बार भी कंचन को फेल होने की सूचना मिली, तो उसने अपनी बहनों को घर से बाहर कर दिया और फांसी लगा ली. मृतका की मां रेखा देवी ने बताया कि घटना के समय वह थोड़ी देर के लिए दूसरी जगह गयी हुई थीं .घर में कंचन अपनी पांचों बहन के साथ थी. अपनी बहनों को घर से बाहर कर गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर झूल गयी.
थोड़ी देर बाद बच्चियां जब घर में आयीं तो कंचन को पंखे के हूक से लटका देखा . रेखा ने कहा कि कंचन धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल की छात्रा थी. पहली बार भी फेल कर गयी थी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.