30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मासूमों के प्रति बढ़ रही है क्रूरता, खूनी हो रहे खून के रिश्ते

विजय सिंह मार्च के अंतिम सप्ताह में हुईं मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली तीन वारदातें पटना : मासूम बच्चियों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में सूबे में हुई तीन वारदात ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और हक की बात बेमानी […]

विजय सिंह
मार्च के अंतिम सप्ताह में हुईं मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली तीन वारदातें
पटना : मासूम बच्चियों के प्रति क्रूरता बढ़ती जा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में सूबे में हुई तीन वारदात ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और हक की बात बेमानी लग रही है. जिस उम्र में मां के सीने से लिपट कर मासूम खेलते हैं, बाप की अंगूली पकड़ कर चलना सीखते हैं, उस उम्र में प्रताड़ना, रेप और माथे पर रिवाल्वर की गोली खा रहे हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि कई मामलों में यह पाप कोई और नहीं बल्कि वह लोग कर रहे हैं जिनसे मासूमों से खून का रिश्ता है.
जी हां, पटना की दो और छपरा जिले की एक घटना ने कुछ ऐसी ही घिनौनी तस्वीर पेश की है. छपरा में सात साल की बच्ची के साथ रेप किया गया तो पटना में एक बाप ने अपनी ही मासूम बेटी के सिर में गोली मार दी. पटना में ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाप अपनी बेटी को बुरी तरह प्रताड़ित करते देखा गया.
26 मार्च की रात नैना कुमारी नाम की महिला ने सोशल मीडियो पर कुछ वीडियो के साथ एक पोस्ट डाला और लोगों से मदद मांगी थी. पोस्ट किये वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक बाप अपने करीब 6 साल की बेटी की बेरहमी से पिटायी कर रहा है. उसे भद्दी-भद्दी गाली दे रहा है.
छपरा जिले में 29 मार्च की सुबह दर्दनाक घटना हुई. एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने रेप किया. घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद बच्ची बेहोश हो गयी. पीएमसीएच में चिकित्सकों की टीम ने 30 मार्च को बच्ची का अॉपरेशन किया और उसकी जान बचायी.
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सीआडी क्लब कॉलोनी करबिगहिया में 25 मार्च को दिन में स्पेशल ब्रांच के हवलदार विजय नट ने अपनी पत्नी पूजा ओर डेढ़ साल की बच्ची पर गोली चला दिया. शराब के नशे में विजय नट ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली चलायी जिसमें उसकी बेटी के सिर में गाेली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी पूजा के बांह में गोली लगी. हालांकि महिला इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दी गयी है. विजय नट की तलाश चल रही है.
बच्चों को लेकर अति महत्वाकांक्षी होना, पति-पत्नी के बीच का तनाव, बिगड़ते आपसी रिश्ते, पश्चिमी सभ्यता का असर है कि बच्चे अपनों के ही द्वारा टारगेट किये जा रहे हैं. खास बात यह है कि गांव में इस तरह की घटनाएं नहीं हैं बल्कि शहर की भागमभाग लाइफ में ऐसा ज्यादा देखने को मिल रहा है.
मोहम्मद इफ्तखार हुसैन, निदेशक मनोविज्ञान शोध एंव सेवा संस्थान पीयू
समाज के बदलते परिवेश में नैतिकता का ह्रास हुआ है. पश्चिमी सभ्यता इस तरह से हावी है कि डिमांड पूरा नहीं होने पर पहले पति-पत्नी के बीच तनाव होता है और फिर रिश्ते बिगड़ जाते हैं. इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है. इसमें पढ़े-लिखे लोग अपने ही बच्चों को प्रताड़ित करने लगते हैं.
प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष पटना कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें