21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण से ससुर के खिलाफ लड़ेंगे तेजप्रताप, भाई तेजस्‍वी समेत राजद के नेताओं पर साधा निशाना

लालू के बड़े बेटे ने भाई समेत राजद के आला नेताओं पर साधा निशाना पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुलकर बगावत कर दी है. उन्होंने अपने ससुर और सारण से पार्टी प्रत्याशी चंद्रिका राय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. कहा कि […]

लालू के बड़े बेटे ने भाई समेत राजद के आला नेताओं पर साधा निशाना
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुलकर बगावत कर दी है. उन्होंने अपने ससुर और सारण से पार्टी प्रत्याशी चंद्रिका राय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.
कहा कि सारण हमारी पारिवारिक सीट है. उन्होंने अपनी मां से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. मां चुनाव नहीं लड़ेंगी तो वह खुद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीतेंगे. उन्होंने तीन और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरा अर्जुन है, लेकिन कुछ लोग उसे बरगला रहे हैं. तेजप्रताप सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
तेजप्रताप ने कहा, मैंने लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन किया है. पार्टी के आला नेताओं के खिलाफ हमलावर तेजप्रताप ने कहा कि जिस प्रकार रायबरेली राहुल गांधी के परिवार की पारंपरिक सीट रही है, उसी प्रकार सारण उनकी पारिवारिक सीट है.
उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी से अपील की कि वह छपरा से चुनाव लड़ने की घोषणा करें, नहीं तो वह खुद निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे और जीत कर दिखायेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कभी छोटे भाई तेजस्वी को अपना अर्जुन बताया तो कभी उन पर भी हमलावर रहे. तेजप्रताप ने कहा, मैंने सिर्फ दो सीटें जहानाबाद और शिवहर मांगी थीं. तेजस्वी ने फोन कर कहा था कि वह खुद उनसे मिलेंगे और उनकी शिकवा-शिकायत दूर करेंगे. लेकिन दो दिन बीत गये, अब तक कोई रिस्पांस नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि मीसा उनकी दीदी हैं. उनके लिए भी वह प्रचार करेंगे.उनके इस कदम से भाजपा को मदद मिलेगी, इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि कभी नहीं मदद मिलेगी. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी उनके भाई हैं. वह उनके साथ हैं, उनके परिवार के सभी सदस्य साथ हैं, लेकिन तेजस्वी के साथ रह रहे पार्टी के नेता कीटाणु हैं, जो उन्हें खराब कर रहे हैं.
तेजप्रताप ने कहा कि उनके गुरु और रोल माॅडल उनके पिता लालू प्रसाद हैं. लालू के अलावा भगवान महादेव और कृष्ण उनकी ताकत हैं. तेजप्रताप ने कहा कि वह राजद को देश का नंबर वन पार्टी के रूप में देखना चाहते हैं.
उन्हें उम्मीद है कि लालू प्रसाद जेल से बाहर आयेंगे और धर्म की जीत होगी. तेजस्वी आपकी बात नहीं सुन रहे, इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह बच्चा नहीं है. बच्चा था तो डाटते भी थे. अब वह सब समझते हैं, पर उनके ईद-गिर्द अच्छे लोग नहीं हैं. पार्टी की ओर से कार्रवाई के सवाल पर कहा कि पार्टी क्या करेगी. पार्टी जनता से बनती है और जनता हमारे साथ है.
तेजप्रताप के निशाने पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे और शिवानंद तिवारी भी रहे. तेजप्रताप ने कहा कि शिवानंद तिवारी जेपी आंदोलन के दिनों से पिता लालू प्रसाद के साथ रहे.
उनकी शिकायत पर ही लालू जी को जेल हुआ. जब लालू जी जेल जा रहे थे तो उन्होंने मित्र होने के नाते बचाया क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि उनके जनता दरबार से पार्टी के आला नेता नाराज थे, जबकि जनता दरबार में वह जनता की बातों को सुन रहे थे. इस मौके पर राजन तिवारी, अंकेश सिंह और वलींद्र दास भी मौजूद थे.
तेजस्वी मेरा अर्जुन, लेकिन उनके साथ रह रहे कीटाणु उन्हें कर रहे खराब
मीसा दीदी के लिए करुंगा प्रचार
मेरे गुरु और रोल माॅडल लालू प्रसाद हैं, इनके अलावा महादेव और कृष्ण मेरी ताकत
पार्टी क्या कार्रवाई करेगी, पार्टी जनता से बनती है और जनता हमारे साथ
रामचंद्र पूर्वे और शिवानंद तिवारी पर भी साधा निशानाा, कहा- शिवानंद की शिकायत पर ही लालू को जेल हुई
शिवहर, जहानाबाद व हाजीपुर में भी उतारेंगे उम्मीदवार
तेजप्रताप ने कहा कि सारण के अलावा तीन और सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे. शिवहर से अंकेश सिंह, जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और हाजीपुर से वलींद्र दास उनके उम्मीदवार हैं. इनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अन्य सीटों पर वह आकलन करेंगे और उनके लिए प्रचार करेंगे.
माले ने चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार
पटना : भाकपा माले राज्य की चार सीटों पर लड़ेगी. पार्टी ने सीवान में अमरनाथ यादव, आरा में राजू यादव, काराकाट में राजाराम सिंह और जहानाबाद में कुंती देवी को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की.
मुजफ्फरपुर : हम किसान मोर्चा से पूर्व मंत्री अजीत का इस्तीफा
मुजफ्फरपुर : टिकट नहीं मिलने से नाराज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेेे.) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. पार्टी छोड़ने पर वह सात अप्रैल को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद निर्णय लेंगे. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें