पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि 15 साल के सामाजिक न्याय के शासन में केवल लालू परिवार के अच्छे दिन आये. जनता नकली नारों पर ठगी जाती रही. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के बीच जाने से पहले अपने ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति से जुड़े मामलों का पूरा डिटेल याद कर लीजिए.
सिंह ने कहा कि तेजस्वी दावा ये कर रहे हैं कि देश की सत्ता को बदल देंगे, लेकिन उनसे परिवार ही नहीं संभल रहा है. बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तो अलग ही राग अलाप दिया है. वे खुद छपरा से चुनाव लड़ने और शिवहर के साथ जहानाबाद से उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे हैं. तेजस्वी ने बिहार के गरीबों का हक तो मारा ही अब अपने भाई का भी हक मारने लगे हैं.