प्रभात रंजन, पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज लाइन बिछाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को विभागीय निर्देश पर बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (बुडको) को दी गयी.
Advertisement
सड़कों पर गड्ढे होने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी, सड़क खोद कर जिम्मेदारी भूल गये
प्रभात रंजन, पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज लाइन बिछाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को विभागीय निर्देश पर बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (बुडको) को दी गयी. बुडको की ओर से चयनित एजेंसी ने पांच माह पहले नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के मीठापुर बी-एरिया सड़क के बीचों-बीच […]
बुडको की ओर से चयनित एजेंसी ने पांच माह पहले नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के मीठापुर बी-एरिया सड़क के बीचों-बीच खोद कर सीवरेज लाइन बिछाया. सीवरेज लाइन बिछने के बाद खोदे गये हिस्से में मिट्टी भर कर ढलाई भी की गयी.
लेकिन, ढलाई की गुणवत्ता खराब होने से सड़क धंस गयी. वहीं, इस सड़क से जुड़ने वाली दूसरी सड़क पर सीवरेज लाइन बिछ गया हैं, जो महीनों से खोद कर छोड़ दिया गया है. स्थिति यह है कि सड़क खोद जिम्मेदार एजेंसी व विभाग भूल गये है, जिसका खामियाजा सड़क से आने-जाने वाले हजारों लोग भुगत रहे हैं.
कदमकुआं इलाके की स्थिति खराब
कदमकुआं स्थित बुद्ध मूर्ति के सामने की सड़क. इस सड़क पर भी सीवरेज लाइन बिछाया गया. सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क भी बना दिया गया. लेकिन, सड़क के टी-प्वाइंट पर खोदा गया गड्डा छोड़ दिया गया है.
वहीं, पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास के आसपास की गलियों में सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसमें कई गलियों में काम पूरा कर लिया गया है.
लेकिन, सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है. इतना ही नहीं, पूर्वी व पश्चिमी लोहानीपुर में धीमी गति से सीवरेज लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. स्थिति यह है कि पिछले दिनों हल्की बारिश हुई थी, तो मोहल्ले की नारकीय स्थिति बन गयी थी.
महीनों से सड़क पर उड़ रही है धूल
मीठापुर गुमटी से सीपारा पुल के बीच सड़क किनारे लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. लेकिन, सड़क दुरुस्त नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि सीवरेज लाइन बिछाने का काम डेढ़ माह पहले खत्म कर दिया गया.
लेकिन, सड़क पर जगह-जगह मिट्टी की घेर हैं, जो पूरे दिन उड़ता रहता है. इससे सड़क से आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय भी परेशान हैं. यही स्थिति राजेंद्र नगर मोहल्ले की है, जहां अधिकतर सड़कें खोद कर छोड़ दी गयी हैं.
नगर आयुक्त की आपत्ति का भी असर नहीं
सीवरेज लाइन बिछाने वाले एजेंसी की कार्यप्रणाली से नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन संतुष्ट नहीं हैं. इसको लेकर नगर आयुक्त ने एक माह पहले बुडको एमडी के साथ बैठक की. इस बैठक में कहा गया कि एजेंसी को दी गयी वर्क ऑर्डर की सेवा-शर्तों का पालन करना सुनिश्चित कराएं.
नगर आयुक्त के सवाल पर बुडको एमडी ने आश्वासन दिया कि सेवाशर्त की शत-प्रतिशत पालन की जायेगी. लेकिन, एक माह बीतने के बाद अधिकतर इलाके की स्थिति जस-की-तस बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement