25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में नप के 21 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव हुआ शुरू

दानापुर : नगर पर्षद में भी अब डोर-टू-डोर योजना के तहत कूड़ा-कचरा का उठाया किया जायेगा. पर्षद के 40 वार्डों में से 21 वार्डों में ही डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा का उठाव शुरू किया गया है. स्वच्छता अभियान के तहत पर्षद क्षेत्र के 21 वार्डों में इसकी शुरुआत की है. कोई भी व्यक्ति कूड़े को खुले में […]

दानापुर : नगर पर्षद में भी अब डोर-टू-डोर योजना के तहत कूड़ा-कचरा का उठाया किया जायेगा. पर्षद के 40 वार्डों में से 21 वार्डों में ही डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा का उठाव शुरू किया गया है. स्वच्छता अभियान के तहत पर्षद क्षेत्र के 21 वार्डों में इसकी शुरुआत की है. कोई भी व्यक्ति कूड़े को खुले में फेंकता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पर्षद के 21 वार्डों को स्वच्छ रखने के लिए इस तरह की मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि गैर सरकारी संस्था एम ऑफ पीपुल को 21 वार्डों में साफ-सफाई और डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव कर रहा है.
बताया जाता है कि टेंडरधारी संवेदक को पर्षद के 21 वार्डों में प्रतिदिन सूखा और गीला कचड़ा के उठाव की व्यवस्था डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया गया है. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पर्षद के 40 वार्डों में से 21 वार्डों में गैर सरकारी संस्था एम ऑफ पीपुल को डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव करने का करीब 26 लाख रुपये का टेंडर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पर्षद क्षेत्र के वार्ड
9,10,11,12,13,16,19,22,23,24,25,27,28,29,30,34,35,36,37,38व 39 में डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव व सफाई कार्य शुरू कर दिया है. इससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सकें. उन्होंने बताया कि यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. सफाई कर्मी डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा एकत्रित कर रहे है. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने बताया कि बाकी वार्डों में बाद में निविदा निकाल कर डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव व साफ-सफाई किया जायेगा.
दानापुर. राशि आवंटन के बाद भी छावनी परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार का कार्य अभी अधूरा है. बताया जाता है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत परिषद के सात वार्डों में 12 जगहों पर करीब 87 लाख राशि की लागत से बायो डायजेस्टर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें पेठिया बाजार, मार्शल बाजार व अस्पताल मोड़ स्थित सार्वजनिक शौचालय को जीर्णोद्धार कर बायो डायजेस्टर शौचालय का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
बता दें कि 13 जनवरी को बोतलखाना, आनंद बाजार व तुरहा टोली में निर्मित डीआरडीओ बायो डायजेस्टर शौचालय का उद्घाटन भी किया जा चुका है. परंतु तीन माह बीते जाने के बाद भी बाकी शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. परिषद के कनीय अभियंता छोटे लाल ने बताया कि ठेकेदार को 20 फरवरी तक कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. श्री लाल ने बताया कि समय पर कार्य नहीं पूरा करने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के लिए अनुशंसा कर परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी के पास भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें