अथमलगोला में तीन युवकों को गोलियों से छलनी किया
पटना/बाढ़ : अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा गांव के पास तीन युवकों की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी तथा शवों को गांव के बाहर फेंक दिया. तीनों ही युवकों को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया गया था. यह घटना बुधवार की रात की है. इसकी जानकारी पुलिस को गुरुवार की सुबह हुई, जब गांव के लोग शौच के लिए खेत की तरफ गये. लोगों ने एक साथ तीन शवों को देख कर दंग रह गये. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पायी है.
इस संबंध में फतुहा डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल तीनों की पहचान के लिए विभिन्न थानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. इसकी सूचना निकटवर्ती जिलों के थानों को भी दी जायेगी. लेकिन यह स्पष्ट है कि तीनों की हत्या कहीं और की गयी है.
तीनों शवों का पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर 72 घंटे तक पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. इनकी मौत के कारणों का खुलासा मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा, लेकिन जिस तरह से इन युवकों के सीने को गोलियों से छलनी किया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों का इरादा उनकी हत्या करना ही था. उधर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की है, लेकिन वे किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.