Advertisement
दानापुर : जमीन विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी व पथराव
दानापुर : जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों में 24 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ.फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गये . गोलीबारी और ईंट-पत्थर चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में रविवार को सुबह हुई. सूचना […]
दानापुर : जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों में 24 राउंड फायरिंग हुई. इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ.फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गये . गोलीबारी और ईंट-पत्थर चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में रविवार को सुबह हुई.
सूचना पाकर पहुंचे एएसपी अशोक मिश्रा व थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने कृष्णा राय के घर की घेराबंदी कर एक राइफल , एक दोनाली बंदूक व चालीस गोलियां बरामद कीं. पुलिस ने कृष्ण राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि दाउदपुर मैदान के पास स्थित परती जमीन को लेकर कृष्ण राय व भुखलु राय के बीच 2013 से विवाद चला आ रहा है. रविवार को कृष्ण राय का पुत्र धर्मेंद्र उक्त जमीन पर मिट्टी गिरा रहा था. इसको लेकर भुखलु राय के परिजनों ने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते- -देखते दोनों परिवारों के समर्थकों जुट गए.
पत्थरबाजी और गोलीबारी शुरू हो गयी. पत्थरबाजी शुरू होने के बाद कभी एक पक्ष पीछे हटता, तो कभी दूसरा पक्ष. सड़क व बांध से लेकर गांव तक दोनों के समर्थक आमने-सामने थे. कृष्ण राय ने बताया कि भुखुल राय ने अपने समर्थकों के साथ उसके घर पर पत्थरबाजी व गोलीबारी शुरू कर दी और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. बचाव में उसके पुत्रों ने लाइसेंसी राइफल व बंदूक से फायरिंग की. वहीं, भुखलु राय ने बताया कि कृष्ण राय के पुत्र धर्मेंद्र व अनिल राइफल व बंदूक से फायरिंग करने लगे. इसमें प्रमोद राय, अविनाश कुमार , गोपी राय व समीर कुमार जख्मी हो गये.
इस बाबत कृष्ण राय की बहू सरिता देवी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके देवर धर्मेंद्र जमीन पर मिट्टी गिरा रहे थे. इसी दौरान नरेश राय , वकील राय, उमेश राय, मोहन राय, भुखलु राय व अशोक राय अपने 40 समर्थकों के साथ आये . नरेश राय ने उसके देवर को कहा कि जमीन पर निर्माण शुरू करना है, तो दो लाख रंगदारी देनी होगी. तब मिट्टी गिरने देंगे. इस पर उसके देवर ने विरोध किया तो गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे . उसके घर पर पत्थरबाजी करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
वहीं, भुखलु राय ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके घर पर कृष्ण राय उसके पुत्र धर्मेंद्र व अनिल समेत अन्य लोगों ने गोलीबारी व पत्थरबाजी की. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि दोनों ओर से नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि कृष्ण राय के घर से लाइसेंसी बंदूक व राइफल और 40 गोलियां बरामद की गयी हैं . धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement