24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लूटपाट की मंशा से घूम रहे दो लोग दबोचे गये

पटना सिटी : लूटपाट की मंशा से अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड में नंदलाल छपरा के रास्ते आ रहे दो कुख्यात को गश्ती दल ने दबोचा है. तलाशी के दरम्यान दोनों कुख्यात के पास से एक लोडेडे देसी कट्टा व गोली बरामद किया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने अगमकुआं थाना में आयोजित […]

पटना सिटी : लूटपाट की मंशा से अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड में नंदलाल छपरा के रास्ते आ रहे दो कुख्यात को गश्ती दल ने दबोचा है. तलाशी के दरम्यान दोनों कुख्यात के पास से एक लोडेडे देसी कट्टा व गोली बरामद किया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने अगमकुआं थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में शनिवार को बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों में कुख्यात विक्की पांडे उर्फ संजय पांडे और छोटू उर्फ प्रिंस है. कुख्यात विक्की के खिलाफ हत्या लूट व अन्य आपराधिक 12 मामले अगमकुआं, रामकृष्ण नगर, खाजेकलां व बहादुरपुर थाना में दर्ज है. इसी प्रकार से प्रिंस उर्फ छोटू के खिलाफ भी पंद्रह मामले अगमकुआं, बहादुरपुर, रामकृष्ण नगर, चौक, सुल्तानगंज व खाजेकलां में दर्ज है.
एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे नंदलाल छपरा मोड़ पर पुलिस दल की ओर से वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी दरम्यान दो संदिग्ध पर नजर पड़ी, इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, पूछताछ में दोनों में विक्की पांडे उर्फ संजय पांडे ने बताया कि वो मनेर के हथियाकंद सराय गांव निवासी गणोश पांडे का बेटा है, वर्तमान में पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक महेंद्रू सूढ़ी गली में किराये पर रहता है.
जबकि छोटू उर्फ प्रिंस सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला आजाद गली निवासी सुनील प्रसाद चौधरी का पुत्र है. तलाशी के क्रम में विक्की के पास से लोडेड देसी कट्टा व प्रिंस के पास से दो गोली बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि कुख्यात पूछताछ में लूटपाट की मंशा से भूतनाथ आने की बात कही.
पूछताछ में दोनों ने कुम्हरार स्टेशरी दुकान, शीतला माता मंदिर के पास रूप इन कम्युनिटी, खाजेकलां मं गोलीबारी व बहादुरपुर मे हत्या की घटना में भी अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए बताया कि पांच से छह दफा जेल जा चुके है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस हथियार के साथ मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें