Advertisement
पटना : गया के मोती बाबू को पुलिस तलाश रही, वह घूम रहा
फर्जी बैंक खाते का मामला पटना : नोटबंदी के दौरान गया जिला में दिसंबर 2016 में फर्जी एकाउंट के जरिये लाखों रुपये ब्लैक से व्हाइट किये गये थे. बैंक ऑफ इंडिया में खोल कर इन फर्जी एकाउंटों के जरिये दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के कई व्यापारियों की काली कमाई को सफेद किया गया […]
फर्जी बैंक खाते का मामला
पटना : नोटबंदी के दौरान गया जिला में दिसंबर 2016 में फर्जी एकाउंट के जरिये लाखों रुपये ब्लैक से व्हाइट किये गये थे. बैंक ऑफ इंडिया में खोल कर इन फर्जी एकाउंटों के जरिये दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के कई व्यापारियों की काली कमाई को सफेद किया गया था.
इस मामले के मुख्य आरोपी मोती पटवा उर्फ मोती बाबू अभी तक लापता है. जबकि इस मामले की जांच कर रही राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने गया कोर्ट से इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी ले रखा है. फिर भी मोती बाबू गया में आराम से घूम रहा है.
स्थानीय पुलिस और इओयू की टीम उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. वह आराम से गया शहर में रह रहा है. एक-दो बार पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास भी किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद से वह लगातार गया और इसके आसपास के इलाके में रह गया है. परंतु पुलिस के स्तर से उसकी गिरफ्तारी के लिए बहुत प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस मामले का खुलासा सबसे पहले आयकर ने किया था. इसके बाद राज्य की इओयू के अलावा इडी (प्रवर्तन निदेशालय) के स्तर पर भी इस मामले की जांच शुरू हो गयी.
इस केस में शामिल अन्य सभी नामजद आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, लेकिन मोति बाबू और बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन सीनियर मैनेजर हेमंत वर्मा अभी तक फरार चल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस ने इनके खिलाफ वारंट लेने के बाद इन्हें पकड़ने की बहुत ज्यादा कोशिश नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement