15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भाजपा के पास पांच सौ बायो डाटा

पटना : लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार बनने के लिए अब तक पांच सौ लोगों ने अपने बायो डाटा प्रदेश कार्यालय में जमा कराया है. चुनाव के बिगुल बजते ही प्रदेश मुख्यालय में चुनावी तापमान बढ़ गया है. इस बढ़े हुए तापमान के बीच रोजाना बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी आ रहे हैं, जिन्हें टिकट […]

पटना : लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार बनने के लिए अब तक पांच सौ लोगों ने अपने बायो डाटा प्रदेश कार्यालय में जमा कराया है. चुनाव के बिगुल बजते ही प्रदेश मुख्यालय में चुनावी तापमान बढ़ गया है. इस बढ़े हुए तापमान के बीच रोजाना बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी आ रहे हैं, जिन्हें टिकट लेने की चाहत है. बायो डाटा देने वालों में रिटायर्ड जिला जज से लेकर सरकारी कर्मचारी के अलावा कुछ प्रोफेशनल तक शामिल हैं. कुछ प्रोफेसर और डॉक्टर भी इस रेस में पीछे नहीं हैं.
ये लोग तुक्के में सीट लेने की जुगत के तहत अपना बॉयो-डाटा लाकर सीधे प्रदेश अध्यक्ष या अपने किसी ‘खास’ को सौंप रहे हैं. अब तक सभी 40 सीटों पर ऐसे करीब 500 बॉयो-डाटा आ चुके हैं. यानी औसतन एक सीट पर 12-13 बॉयोडाटा. हालांकि करीब एक दर्जन लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिनके लिए सबसे ज्यादा बॉयो-डाटा आये हैं. इसमें गया, सासाराम, छपरा, गोपालगंज, जहानाबाद, मुंगेर, बक्सर, बांका, भागलपुर, अररिया समेत अन्य शामिल हैं. तुक्के में टिकट लेने की जुगत में लगे कुछ लोगों का होमवर्क काफी अच्छा है. इन लोगों ने खासतौर से उन सीटों को फोकस किया है, जहां भाजपा उम्मीदवार तलाश रही है या उनके उम्मीदवार बदलना तय माना जा रहा है.
भाजपा का टिकट पाने के लिए आवेदक अपने आपको सबसे उपर्युक्त, ईमानदार, कर्मठ और स्वच्छ छवि का बताने के लिए कई तर्क दे रहे हैं. किसी का बॉयोडाटा दो पेज का है, तो किसी का तीन या चार पन्नों में भी पूरी बात नहीं अट पायी है. हर आवेदक प्रदेश अध्यक्ष से सीधे मिलकर अपनी बात रखते हुए बॉयो-डाटा सौंपना चाहता है. कई लोगों को सफालता भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें