Advertisement
पटना : पीएमसीएच में मारपीट हंगामा, पुलिस तैनात
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग के रहने वाला शाकिब (26) को रविवार की देर रात घर में ही कुछ काम करते वक्त करेंट लग गया था. इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर पीएमसीएच गये थे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टराें का कहना […]
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग के रहने वाला शाकिब (26) को रविवार की देर रात घर में ही कुछ काम करते वक्त करेंट लग गया था. इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर पीएमसीएच गये थे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टराें का कहना है कि उसे मृत हालत में ही लाया गया था, जबकि परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप में हंगामा किया.
इस दौरान चिकित्सकों, कर्मचारियों से बहस व अभद्रता की गयी. दोनों तरफ से काफी हंगामा किया गया. इसके बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये वापस ले जाने लगे. इस पर कॉलेज प्रशासन ने रोका तो फिर हंगामा हुआ.इस दौरान पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर स्थानीय पुलिस व सिटी एसपी पीके दास पहुंचे.
कॉलेज परिसर में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी. वहीं परिजन शव लेकर घर चले गये. सिटी एसपी पीके दास का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया कि युवक का मृत हालत में लाया गया है. मृतक के परिजनाें द्वारा हंगामा व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement