Advertisement
अब बिहार के हर घर को नल से मिलेगा शुद्ध पेयजल, योजना की शुरुआत से कई वार्डों को मिलेगा लाभ
दानापुर : सूबे का कोई भी वार्ड या टोला शुद्ध पेयजल से वंचित नहीं रहेगा. राज्य के हर घर को नल से जल मिलेगा.ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शनिवार को हथियाकांध पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नीर निर्मल परियोजना की ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता परियोजना के तहत उसरी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का […]
दानापुर : सूबे का कोई भी वार्ड या टोला शुद्ध पेयजल से वंचित नहीं रहेगा. राज्य के हर घर को नल से जल मिलेगा.ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शनिवार को हथियाकांध पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नीर निर्मल परियोजना की ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता परियोजना के तहत उसरी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करते हुए कहीं.
श्री मोदी ने कहा कि आम लोगों के जीवन स्तर को उन्नत बनाना सरकार की प्राथमिकता है.मोदी ने कहा कि राज्य के हर गांव , टोला और घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद किसानों को सिंचाई के लिए डीजल का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा . सरकार खेतों में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है.
मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार सरकार सूबे के विकास कार्य में लगी हुई है. वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि 115.422 लाख की लागत वाली इस परियोजना के लोकार्पण के बाद पंचायत के उड़ान टोला के वार्ड नंबर 11,12,13 व 14 में करीब 615 घरों में पेयजलापूर्ति शुरू हो गयी है. श्री झा ने कार्यपालक अभियंता व ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया कि बाकी बचे हुए घरों में जल्द कनेक्शन करें .
मौके पर विधायक आशा सिन्हा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला पंडित, पीएचइडी अधीक्षण अधीक्षक वाल्मीकि मंडल, मुख्य अभियंता विमल कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता केके नारायण, सहायक अभियंता रामानुज सिंह, मुखिया रवींद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता भाई सनोज यादव, अजीत यादव, सुबोध यादव, देवानंद वर्मा, देवेंद्र राम व अबिंका प्रसाद यादव मौजूद थे.
बिहटा में जलापूिर्त योजना का हुआ िशलान्यास
बिहटा : अगले 2020 तक के अंदर पूरे बिहार में हर घर नल का जल की उपलब्धता हो जायेगी. सात निश्चय योजना के तहत 120.15 लाख रुपये से बनी बिहटा के विष्णुपुरा एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन व सदिसोपुर में ग्रामीण जलापूर्ति योजना- 115.215 लाख, दौलतपुर सिमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना-150.07 लाख और बिहटा जलापूर्ति योजना-107.46 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास करते हुए ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पानी गुणवत्ता प्रभावित है. पीएचइडी विभाग के माध्यम से विकेंद्रीकृत तरीके से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement