Advertisement
पटना : नौ से जू में दौड़ने लगेगी ट्रैकलेस ट्रेन
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में चलनेवाले ट्रैकलेस ट्रेन का उद्घाटन नौ मार्च को किया जायेगा. इसके माध्यम से उद्यान में आने वाले पर्यटकों को बिना पैदल चले पूरे जू को देखने में सहूलियत होगी. इसमें दो बोगी होगी जिसमें 40 लोगों के बैठने की सीट […]
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में चलनेवाले ट्रैकलेस ट्रेन का उद्घाटन नौ मार्च को किया जायेगा. इसके माध्यम से उद्यान में आने वाले पर्यटकों को बिना पैदल चले पूरे जू को देखने में सहूलियत होगी. इसमें दो बोगी होगी जिसमें 40 लोगों के बैठने की सीट होगी.
यह उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में इसकी बोगी पटना पहुंच जायेगी. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुधवार को अधिवेशन भवन में आयोजित सात विभागों की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उप मुख्यमंत्री ने पटना में स्थापित होनेवाले डाटा सेंटर के बारे में बताया कि स्टेट डाटा सेंटर की पूरी क्षमता का प्रयोग हो चुका है. अब नया डाटा सेंटर बनाया गया है.
30 करोड़ की लागत से रिकवरी सेंटर का भी निर्माण किया गया है. डाटा सेंटर को जिला,अनुमंडल और प्रखंडों से भी नेटवर्क से जोड़ा जायेगा. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि 39 साल बाद बीएमपी-12 के भवन का उद्घाटन किया जा रहा है.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 49 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए नियमावली में सुधार किया जा रहा है. तीन-चार माह में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी. पथ निर्माण विभाग के सचिव विनय कुमार ने कहा कि बिहार देश के सर्वोच्च संपर्कतावाले राज्यों में शामिल हो गया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि 478 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया जा रहा है.पटना के 18 वाटर टावरों में 13 निर्माण कराया जायेगा. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस को सभी तरह की सुविधाएं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement