Advertisement
आर ब्लॉक-दीघा सड़क और साइंस सिटी का शिलान्यास
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना को एक साथ कई सौगातें दीं. उन्होंने अधिवेशन भवन से 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें आर ब्लॉक-दीघा िसक्स लेन सड़क (फेज वन) व राजेंद्र नगर में बनने वाली साइंस सिटी भी शामिल है. साथ ही उन्होंने पटना से गाजियाबाद के […]
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना को एक साथ कई सौगातें दीं. उन्होंने अधिवेशन भवन से 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें आर ब्लॉक-दीघा िसक्स लेन सड़क (फेज वन) व राजेंद्र नगर में बनने वाली साइंस सिटी भी शामिल है.
साथ ही उन्होंने पटना से गाजियाबाद के लिए बस सेवा की शुरुआत भी की. समारोह के दौरान सीएम ने किसान फसल सहायता योजना की शुरुआत करते हुए 103 करोड़ रुपये एक बार में किसानों के खातों में ट्रांसफर किये, जबकि कुछ किसानों सांकेतिक रूप से चेक दिये. मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि जितना शिलान्यास करवा रहे हैं, तो उन्हें हर हाल में समय पर पूरा कीजिए. समय से काम नहीं होने पर बहुत खराब लगता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य सरकार की सभी सड़कों के खराब होने पर इसकी शिकायत लोक शिकायत निवारण अधिनियम में की जा सकती है. इनकी तुरंत मरम्मत होने के साथ कार्रवाई भी होगी. ग्रामीण सड़कों के साथ ही पथ निर्माण विभाग की सभी सड़कों को भी लोक शिकायत अधिनियम में शामिल कर लिया गया है.
मौजूदा सभी सड़कों का सात साल तक मेंटेनेंस का जिम्मा एक ही कंपनी को दिया गया है. किसी सड़क के खराब होने पर उसकी शिकायत इ-मेल या वाट्सएप से करने पर 24 घंटे के अंदर उसकी मरम्मत होगी. उन्होंने कहा कि इस बार 24 जिलों के 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए कृषि इनपुट सब्सिडी, डीजल अनुदान के अलावा यह लाभ दिया जा रहा है.
बटाईदार या गैर-रैयत वाले छह लाख से ज्यादा किसानों को भी इसका लाभ मिल रहा है. ऐसे किसानों की संख्या रैयत वाले किसानों से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल स्तर पर निरंतर नजर रखी जा रही है. बिहार के लोगों ने पर्यावरण के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है. लेकिन, विकसित राज्यों के किये का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
पिछले 13 वर्षों से राज्य में बारिश 1200-1300 मिमी से घटकर 800-900 मिमी हो गयी है. इस परिस्थिति में नयी फसल चक्र पर काम करने की जरूरत है. सीएम ने सड़कों की मरम्मत के लिए नयी ओपीआरएमसी फेज-2 की शुरुआत करते हुए कहा कि कोई भी नयी सड़क को अगर पथ निर्माण विभाग अपने अधीन लेता है, तो उसकी तुरंत मरम्मत करायी जाये. उन्होंने साइंस सिटी को कोलकाता और देश-दुनिया में बेहतरीन बनाने की बात कही. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्री और प्रधान सचिव मौजूद थे.
12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास
पटना से गाजियाबाद से बस सेवा की शुरुआत
किसानों के खातों में भेजी गयी फसल सहायता योजना की राशि
सीएम बोले
सड़कें खराब बनने पर लोक शिकायत निवारण कानून में कर सकेंगे शिकायत
शिकायत करने पर 24 घंटे में होगी खराब सड़कों की मरम्मत
नालंदा खुला विवि के भवन की रखी आधारशिला
नालंदा . सीएम ने शुक्रवार को नालंदा के सिलाव प्रखंड के बड़गांव के पास नालंदा खुला विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास किया. 40 एकड़ में 89 करोड़ से इसका निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement