Advertisement
पटना : बाकरगंज, दलदली रोड में दुकानें बंद, तोड़फोड़
भड़का आक्रोश. पाल स्वीट्स के मालिक की हत्या का विरोध पटना : पाल स्वीट्स के मालिक पुरुषोत्तम गुप्ता की हत्या के बाद रविवार को माहौल पूरी तरह से हंगामेदार रहा. पोस्टमार्टम के बाद निकाली गयी शव यात्रा उद्योग भवन के सामने आने पर रोक दी गयी. करीब 11.30 बजे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क […]
भड़का आक्रोश. पाल स्वीट्स के मालिक की हत्या का विरोध
पटना : पाल स्वीट्स के मालिक पुरुषोत्तम गुप्ता की हत्या के बाद रविवार को माहौल पूरी तरह से हंगामेदार रहा. पोस्टमार्टम के बाद निकाली गयी शव यात्रा उद्योग भवन के सामने आने पर रोक दी गयी. करीब 11.30 बजे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. बीच सड़क पर जगह-जगह टायर जला दिया गया. मेन रोड और बाकरगंज जाने वाली रोड को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया.
लोग व्यवसायी की हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा राशि, व्यवसायियों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. काफी देर तक चले हंगामे और नारेबाजी के दौरान पुलिस बेबस दिखी. कई बार झड़प की स्थिति बनी. लोगों ने आसपास की दुकानों, रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ किया तथा मेन रोड, बाकरगंज, दलदली रोड की दुकानों को जबरदस्ती बंद भी कराया. करीब दो बजे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा, इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क खाली कराया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
व्यवसायी पुरुषोत्तम गुप्ता की हत्या मामले में गांधी मैदान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं फ्रेजर रोड में घटना स्थल के आसपास से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जांच चल रही है. हत्या के कारणों को लेकर रहस्य बना हुआ है. पुलिस घटना के पीछे लूट को कारण मान रही है.
लेकिन, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितने रुपये की लूट हुई. घरवालों का कहना है कि वह दानापुर से ट्रेन पकड़कर कोलकाता जाने वाले थे, इसी दौरान फ्रेजर रोड में बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात को गोली मारकर हत्या कर दी. पुरुषोत्तम गुप्ता दलदली रोड के रहने वाले हैं. पाल स्वीट्स के मालिक से लीज पर दुकान लेकर व्यवसाय करते थे. मामले की छानबीन की जा रही है. रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. पुरुषोत्तम गुप्ता परिवार में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे.
कारगिल चौक से डायवर्ट किया ट्रैफिक
हंगामे और जाम को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने कारगिल चौक से गांधी मैदान थाने की तरफ जाने वाली सड़क की ट्रैफिक को रोक दिया. ट्रैफिक को डायवर्ट रखा गया. लोग दूसरे रास्ते से घूम कर जाते रहे. करीब तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं, बाकरगंज से भी मेन रोड पर आने वाले लोगों को मशक्कत करनी पड़ी.
उद्योग भवन के बाहर दुकान लगाने वाले वेंडरों को काफी परेशानी हुई. सड़क पर जाम लगाने वाले लोगों ने तोड़फोड़ किया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांधी मैदान पुलिस ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने, तो बाद में बल प्रयाेग किया गया. हालांकि रविवार अवकाश का दिन होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था किसी तरह से संभल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement