24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वसूली में पीछे विभाग, एक माह में तय करना होगा लक्ष्य

पटना : जिला प्रशासन की ओर से विभागीय वसूली को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है. साथ ही डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों की वसूली कम है उनको एक माह में संभावित लक्ष्य प्राप्त करें. वहीं कई विभागों ने बेहतर वसूली की है. जिनकी सराहना की गयी है. डीएम ने […]

पटना : जिला प्रशासन की ओर से विभागीय वसूली को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है. साथ ही डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों की वसूली कम है उनको एक माह में संभावित लक्ष्य प्राप्त करें. वहीं कई विभागों ने बेहतर वसूली की है. जिनकी सराहना की गयी है.
डीएम ने बताया परिवहन विभाग कि 25504.00 लक्ष्य के विरुद्ध 23341.00 उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 91.52 प्रतिशत है. वाणिज्य कर विभाग में 1971231.30 लक्ष्य के विरुद्ध 480666.00 उपलब्धि हुई, जो कि लक्ष्य के 24.38 प्रतिशत है. खनन विभाग में 14314.06 लक्ष्य के विरुद्ध 12456.46 उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 87.02 प्रतिशत है.
निबंधन विभाग में 93200 लक्ष्य के विरुद्ध 59961.64 उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 64.34 प्रतिशत है. माप-तौल विभाग में 263.34 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 201.93 लाख उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 76.68 प्रतिशत है. मत्स्य विभाग में 20.81 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 14.23 लाख उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 68.40 प्रतिशत है.
राष्ट्रीय बचत विभाग में 54900.00 लक्ष्य के विरुद्ध 49152 उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य का 89.53 प्रतिशत है. वन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया कि 80.00 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 45.14 लाख उपलब्धि हुई है, जो कि लक्ष्य के 56.43 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें