Advertisement
मायावती ने 28 को बुलायी बिहार के नेताओं की बैठक, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
लोकसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार भी होंगे बैठक में शामिल पटना : लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया है. इसको लेकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलायी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने […]
लोकसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार भी होंगे बैठक में शामिल
पटना : लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया है. इसको लेकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्य के नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलायी है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के भावी उम्मीदवारों को भी आमंत्रित किया गया है. अगर बैठक में उम्मीदवारों पर बहन कुमारी मायावती की अनुमति मिल जायेगी, तो लोकसभा चुनाव की सूची 28 फरवरी की शाम में ही जारी कर दी जायेगी.
बीएसपी का जनाधार बढ़ाने और बिहार मेें पार्टी मूवमेंट को तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं ने गांवों में कैंप करना शुरू कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश में साफ कहा गया है कि पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करे. चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों के करीब पहुंचे.
राजद के साथ तालमेल पर संशय बिहार में राजद के साथ बसपा केतालमेल को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. बसपा प्रदेश प्रभारी के मुताबिक इस मसले पर राष्ट्रीय स्तर पर कोई दिशा निर्देश नहीं है. ऐसे में बिहार में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement