18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 47 चिह्नित और 100 से अधिक अवैध निर्माणों पर कार्रवाई अब भी बाकी

आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सड़क निर्माण का मामला एक मार्च से निर्माण की घोषणा, संशय बरकरार पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सड़क बनाने के काम की शुुरुआत अब तक नहीं हो पायी है. पथ निर्माण विभाग व जिला प्रशासन की ओर से एक जनवरी से सड़क बनाने की शुरुआत करने की तारीख पहले ही […]

  • आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सड़क निर्माण का मामला
  • एक मार्च से निर्माण की घोषणा, संशय बरकरार
पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर सड़क बनाने के काम की शुुरुआत अब तक नहीं हो पायी है. पथ निर्माण विभाग व जिला प्रशासन की ओर से एक जनवरी से सड़क बनाने की शुरुआत करने की तारीख पहले ही फेल हो चुकी है.
अब नयी तारीख एक मार्च बतायी जा रही है. भले ही इसके लिए टेंडर से लेकर अन्य सभी प्रक्रियाओं की शुरुआत की जा रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर उस भूभाग से चिह्नित 47 अतिक्रमण हटाने, उत्तर की तरफ सौ से अधिक निर्माण की नापी कर तोड़ने व चिह्नित धार्मिक स्थलों हटाने का काम बाकी है. अब बगैर नोटिस के निर्माणों को नहीं हटाया जा सकता. इससे आशंका है कि संभावित तारीख एक बार फिर फेल हो जाये.
लगभग छह माह पहले रेलखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी. उन दौरान पांच सौ से अधिक अस्थायी निर्माणों को हटाया गया था.
कई घरों की अवैध बाउंड्री वाल तोड़ी गयी थी. उसके बाद रेलवे द्वारा पटरी हटाने का काम हुआ, लेकिन उसके बाद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दक्षिण की तरफ लगभग 47 चिह्नित अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा जा सकता. वहीं उत्तर की तरफ हड़ताली मोड़ से आगे दीघा की तरफ अवैध निर्माण की नापी नहीं की गयी. नाला का बहाना बना कर सौ से अधिक अवैध निर्माणों की नापी नहीं की गयी.
अब नये सिरे से बनाना होगा प्लान
अधिकारियों को अब नये सिरे से प्लान बनाना होगा, क्योंकि इस काम में लगे एसडीओ का स्थानांतरण हो गया है, जबकि सीओ, सदर पर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है. नये अधिकारी को फिर से इन मुद्दों को समझना होगा और प्लान पर कार्रवाई करनी होगी.
मंदिर स्थानांतरण का काम भी बाकी
मंदिरों को हटाने और प्रतिमाआें को विस्थापित करने का प्लान छह माह से बाकी है.प्रशासन की ओर से एक दर्जन से अधिक मंदिरों को हटाने की कार्रवाई की जानी है. प्लान यह है कि पूर्व रेलखंड के किनारे जितनी भी साईं बाबा की प्रतिमा हैं, उन्हें कंकड़बाग सांईं मंदिर व पाटलिपुत्र के राजीव नगर मोड़ के पास स्थिति साईं मंदिर में और दुर्गा प्रतिमा को राजीव नगर मोड़ के पास वाले मंदिर में स्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें