Advertisement
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर राजद लायेगा कार्यस्थगन
पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गयी प्रतिकूल टिपण्णी को लेकर राजद बुधवार को विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लायेगा. राजद बुधवार को सदन में मुख्यमंत्री को बोलने नहीं देने का भी निर्णय लिया है. राजद विधायक दल की मंगलवार की शाम हुई बैठक में निर्णय लिया […]
पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ की गयी प्रतिकूल टिपण्णी को लेकर राजद बुधवार को विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लायेगा. राजद बुधवार को सदन में मुख्यमंत्री को बोलने नहीं देने का भी निर्णय लिया है.
राजद विधायक दल की मंगलवार की शाम हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जनता के सवाल पर वह रोज सरकार को घेरेगा. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने की. तबियत खराब रहने के कारण विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव बैठक में शामिल नहीं हुए.
बैठक की जानकारी देते हुए विधायक व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि हर दिन आम जनता, किसान व युवाओं के मामले को लेकर सदन में सरकार को घेरा जायेगा. मुख्यमंत्री सदन में सिर्फ गलतबयानी करते हैं, इसलिए सदन में उनका विरोध किया जायेगा, उन्हें बोलने नहीं दिया जायेगा.
राज्यपाल के अभिभाषण पर पार्टी के वरिष्ठ विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी पार्टी का पक्ष रखेंगे. सदन में इस मामले को भी उठाया जायेगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, चंद्रिका राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement