Advertisement
दानापुर : घरेलू विवाद में दो बच्चों की मां ने की खुदकशी
दानापुर : पारिवारिक कलह के कारण रूपसपुर के महुआबाग में मंगलवार को अहले सुबह दो बच्चे की मां ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका महुआबाग निवासी उमेश सिंह के पुत्र श्रवण कुमार की पत्नी 27 वर्षीय […]
दानापुर : पारिवारिक कलह के कारण रूपसपुर के महुआबाग में मंगलवार को अहले सुबह दो बच्चे की मां ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मृतका महुआबाग निवासी उमेश सिंह के पुत्र श्रवण कुमार की पत्नी 27 वर्षीय खुशबू कुमारी थी. बताया जाता है कि 11 साल पूर्व श्रवण की शादी सोनपुर निवासी स्व सत्येंद्र सिंह की पुत्री खुशबू से हुई थी.श्रवण दिल्ली में प्राइवेट काम करता है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को किसी बात को लेकर खुशबू का ससुर व सास व अन्य लोगों से झगड़ा हुआ था.
इसी विवाद को लेकर गुस्से में आकर खुशबू ने अपने कमरे में पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मंगलवार को देर तक खुशबू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ससुर व सास ने खिड़की से झांक कर देखा तो खुशबू पंखे से झूलती मिली.इसके बाद दरवाजा तोड़कर खुशबू को नीचे उतारा गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
मृतका का एक पुत्र व एक पुत्री है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मृतका के भाई विकास के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement