Advertisement
पटना : 14-16 फरवरी के बीच पटना में हो सकती है मध्यम बारिश
पटना : राजधानी में बसंत के मौसम में भी कुछ ठंड पड़ने के आसार बरकरार हैं. दरअसल मौसम विभाग ने 14-16 फरवरी के बीच पटना में बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. हल्की से मध्यम तक बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद मौसम खुलेगा तो अधिकतम तापमान कुछ गिर सकता है. दरअसल पश्चिमी […]
पटना : राजधानी में बसंत के मौसम में भी कुछ ठंड पड़ने के आसार बरकरार हैं. दरअसल मौसम विभाग ने 14-16 फरवरी के बीच पटना में बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. हल्की से मध्यम तक बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद मौसम खुलेगा तो अधिकतम तापमान कुछ गिर सकता है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी भारत में बारिश होने की आसार बन रहे हैं. हालांकि 11-13 फरवरी तक रात का तापमान दस डिग्री के आसपास रहेगा. इससे ठंड का एहसास होता रहेगा.
अभी ठंड को अलविदा नहीं कहा जा सकता
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23़ 5 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीते रोज की तुलना में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है. इसकी वजह से कुछ ठंडक महसूस की गयी. हालांकि, दिन में बादल बिल्कुल नहीं दिखे. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी बिहार में ठंड को अलविदा नहीं कहा जा सकता है. दरअसल दिसंबर-जनवरी में दक्षिणी बिहार से गायब रहा पश्चिमी विक्षोभ बरसात करा सकता है. हालांकि, इस साल ग्रीष्मकालीन बरसात के अवसर कहीं ज्यादा बन गये हैं. किसानों के लिए यह चिंता की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement