Advertisement
पटना : एजेंसी पर कंपनी बना रही डिजिटल पेमेंट का दबाव, खामियाजा भुगतेंगे तीन लाख ग्राहक
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का मामला पटना : सार्वजनिक तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्राेलियम का आदेश गैस एजेंसियों पर थोपे जाने से पटना जिला के आसपास इलाके के लगभग तीन लाख उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है. कंपनी ने शनिवार को देश के कई राज्यों में अचानक सेंट्रलाइज कंप्यूटर सिस्टम कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया […]
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का मामला
पटना : सार्वजनिक तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्राेलियम का आदेश गैस एजेंसियों पर थोपे जाने से पटना जिला के आसपास इलाके के लगभग तीन लाख उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है. कंपनी ने शनिवार को देश के कई राज्यों में अचानक सेंट्रलाइज कंप्यूटर सिस्टम कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया था. इसकी वजह से पटना जिले के कई गैस एजेंसियों का सिस्टम कुछ घंटों के लिए बाधित रहा.
एजेंसियों की मानें तो इससे बिलिंग का काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. इसके कारण ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर डिलिवरी भी प्रभावित होगा. बिहार राज्य एलपीजी वितरक एसोसिएशन के महासचिव डाॅ राम नरेश सिन्हा ने बताया कि अगर कंपनी ने अपना रवैया नहीं बदला तो संघ को बाध्य होकर केवल डिजिटल पेमेंट देने वाले उपभोक्ताओं को ही गैस सिलिंडर देना पड़ेगा. इससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को परेशानी होगी.
सिलिंडर का भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में लेने का दबाव
इसके पीछे एचपीसीएल ने गैस एजेंसियों को कहा है कि सभी उपभोक्ताओं से सिलिंडर का भुगतान डिजिटल पेमेंट के रूप में लेना अनिवार्य करना है. वितरकों का कहना है कि कंपनी अपनी मनमानी से उतारू है और उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान न रखते हुए केवल यह तुगलकी फरमान को वितरक पर जबरन थोपने की कोशिश की जा रही है.
लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो बंद हो जायेगा सिस्टम
वितरकों के अनुसार डिजिटल पेमेंट करने का कंपनी काफी दबाव डाल रही है. कंपनी का कहना है कि अगर लक्ष्य को पूरा नहीं किया गया तो सिस्टम बंद कर दिया जायेगा. कंपनी कम से कम दस फीसदी पेमेंट डिजिटल लेने को कह रही है, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद तीन से चार फीसदी से अधिक पेमेंट नहीं हो पा रहा है. हर वितरक को इजी साॅफ्टवेयर से लैस किया गया. इसके बाद लेन-देन करने का दबाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement