19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई इंटरमीडिएट परीक्षा, पेपर पैटर्न देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

पटना : इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पटना जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बिहार बोर्ड के सख्त निर्देश के चलते परीक्षा केन्द्रों पर किसी को प्रतिबंधित सामग्री के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया. हालांकि विभिन्न माध्यमों से प्रचारित होने के बाद भी कई सेंटरों पर विद्यार्थी […]

पटना : इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. पटना जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बिहार बोर्ड के सख्त निर्देश के चलते परीक्षा केन्द्रों पर किसी को प्रतिबंधित सामग्री के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया. हालांकि विभिन्न माध्यमों से प्रचारित होने के बाद भी कई सेंटरों पर विद्यार्थी जूता- मोजा पहनकर पहुंचे थे. उनके जूते बाहर ही उतरवा दिये गये.
ऐसी स्थिति गर्दनीबाग हाइस्कूल और जेडी वीमेंस कॉलेज के परीक्षा केन्द्र पर भी देखी गयी. प्रवेश केंद्रों में लाइन लगा कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा के पहले दिन पहली शिफ्ट में जीव विज्ञान (बायोलॉजी) और वोकेशनल हिंदी, दूसरी शिफ्ट में इंटरप्रेन्योरशिप और दर्शन शास्त्र के पेपर का पैटर्न और उसका स्तर परीक्षार्थियों को आसान रहा. औसतन सभी परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे.
आज इनकी परीक्षाएं : गुरुवार को प्रथम पाली में विभिन्न भाषाओं जैसे–अरबी, अंग्रेजी, बांग्ला, भोजपुरी, हिंदी, मगही, मैथिली, पर्सियन, पाली, प्राकृत, संस्कृत तथा उर्दू विषयों की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नाेलॉजी की परीक्षा होगी.
ऐसा रहा मार्किंग पैटर्न
ऑब्जेक्टिव 35
लघु उत्तरीय 10
दीर्घ उत्तरीय 3
कुल उत्तर 48
कुल अंक 70
परीक्षार्थियों से बातचीत
पेपर आसान था. एक भी प्रश्न आउट ऑफ कोर्स नहीं था. मार्किंग और प्रश्नों का पैटर्न बेहतर अंक दिला सकता है.
फोग्या, परीक्षार्थी, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र
मार्किंग का पैटर्न अच्छा था. अच्छे अंक आयेंगे क्योंकि पेपर में सटीक जवाब चाहे गये थे, वह हम लोग देकर आये हैं.
जैसिका, परीक्षार्थी, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र
जो स्कूल में पढ़ाया गया वही आया है. हमने अच्छे से उत्तर दिया है. सभी प्रश्न सिलेबस से आये. यह अच्छी बात है.
अनामिका, परीक्षार्थी, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय केंद्र
प्रश्न अच्छे पूछे गये हैं. पेपर अच्छा हुआ है. इसको लेकर किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं है. जो पढ़ेगा वह अच्छे अंक पायेगा.
मो आदिम हुसैन, केवी सहाय शास्त्री नगर केंद्र
प्रश्नपत्र में सब कुछ स्पष्ट था, इसलिए समय पर सारे प्रश्नों का उत्तर मैंने दे दिया. उम्मीद है अच्छे अंक आयेंगे.
मो आमीन, केवी सहाय शास्त्रीनगर
परीक्षा संचालन के लिए जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस की रणनीति
अपर मुख्य सचिव और बोर्ड अध्यक्ष ने किया केंद्रों का दौरा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को शहर के परीक्षा केंद्रों जैसे शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालक उच्च विद्यालय और जेडी वीमेंस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. मॉडल परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय पर जिला अधिकारी कुमार रवि भी मौजूद रहे. निर्देश दिया कि अनुशासन बनाये रखने को सख्ती बरती जायेगी. जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.
बोर्ड परीक्षा में सुधार का लिया फीडबैक : सुधारों के संबंध में जब परीक्षार्थियों से पूछा गया, तो परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सरल हैं. 2 अंक के प्रश्नों में विकल्प बढ़ाने से प्रश्न का उत्तर करने में काफी लाभ मिल रहा है. इसी प्रकार, पांच अंकों के प्रश्न में आंतरिक विकल्प को खत्म करने से विकल्प के रूप में कई अतिरिक्त प्रश्न मिले हैं जिससे उत्तर देने में आसानी हो रही है.
आदर्श परीक्षा केंद्रों के प्रबंधन से खुश नजर आये परीक्षार्थी : पटना. शहर में चारों मॉडल परीक्षा केंद्रों जेडी वीमेंस कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (शास्त्री नगर), बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल एवं गर्दनीबाग स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय को अच्छे-से सजाया गया था. गुब्बारे, फूल माला और तमाम साज सज्जा इन परीक्षा केंद्रों पर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें