Advertisement
पटना : मोबाइल में थी एटीएम कार्ड व पासबुक की तस्वीर, निकाल लिये “2.5 लाख
पटना : अगर आपने अपने मोबाइल फोन में अपने एटीएम या पासबुक की तस्वीर खींच कर रखी है तो सतर्क हो जाएं. आपका मोबाइल फोन कहीं किसी दूसरे के हाथ में पड़ गया तो वह आपके खाते से पैसे निकाल सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सोनपुर निवासी छात्र भूषण कुमार ने […]
पटना : अगर आपने अपने मोबाइल फोन में अपने एटीएम या पासबुक की तस्वीर खींच कर रखी है तो सतर्क हो जाएं. आपका मोबाइल फोन कहीं किसी दूसरे के हाथ में पड़ गया तो वह आपके खाते से पैसे निकाल सकता है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सोनपुर निवासी छात्र भूषण कुमार ने अपने मोबाइल फोन में अपने एटीएम के साथ ही पासबुक की फोटो रखी थी. उनका मोबाइल फोन दानापुर रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया. वह मोबाइल फोन किसी को मिला और उसने मोबाइल की गैलेरी में सुरक्षित एटीएम व पासबुक की मदद से करीब ढाई लाख रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया. छात्र को जब तक जानकारी मिलती, तब तक पैसे निकल चुके थे. इस संबंध में उसने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है.
परीक्षा देने गया था, वहीं गुम हुआ मोबाइल फोन
सोनपुर निवासी भूषण कुमार कंकड़बाग में किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है. वह एक प्रतियोगिता परीक्षा देने इलाहाबाद जाने के लिए दानापुर जंक्शन पहुंचा.
दानापुर स्टेशन पर उसका मोबाइल फोन किसी ने उड़ा लिया. इसके बाद उसके खाते से 17 अलग-अलग खातों में जालसाजों ने करीब ढाई लाख रुपया स्थानांतरित कर लिया. वह जब बैंक में अपना पासबुक अपडेट कराने गया तो राशि निकासी होने की जानकारी मिली. बताया जाता है कि राशि निकासी के मैसेज उसके मोबाइल फोन पर जा रहे थे, लेकिन उक्त मोबाइल फोन भी जालसाजों के पास था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement