पटना: पीयू एमसीए कोर्स में नामांकन के लिए बुधवार को सायंस कॉलेज में प्रवेश परीक्षा में छात्र संगठनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने छात्रों की कॉपी व प्रश्न पत्र को फाड़ दिया. कुलपति के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. इसके बाद प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया. प्रवेश परीक्षा की अगली तिथि पर निर्णय गुरुवार की बैठक के बाद लिया जायेगा.
अचानक प्रवेश कर गये हॉल में : एमसीए के निदेशक प्रो आरएस मिश्र ने कहा कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हो गयी थी. इसके बाद गेट बंद हो गया. 11.40 बजे स्टाफ ने जेनेरेटर बंद करने के लिए परीक्षा भवन का गेट खोला, तभी अचानक आठ-दस की संख्या में छात्र परीक्षा भवन में प्रवेश कर गये और परीक्षार्थियों की कॉपी फाड़ने लगे. इसके बाद लोग बाहर निकल कर कुलपति के खिलाफ नारा लगाने लगे.
छात्र संगठनों ने रद्द करायी प्रवेश परीक्षा : छात्र संगठनों ने कहा कि पटना विवि प्रशासन लिये गये छात्र विरोधी निर्णय एवं तुगलकी फरमान के विरोध में छात्र राजद, छात्र राकांपा, एनएसयूआइ, एआइबीएसएफ ने सायंस कॉलेज के परीक्षा भवन में चल रही एमसीए की प्रवेश परीक्षा को रद्द कराया. इसका नेतृत्व छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिन्हा, छात्र राकांपा के विवि अध्यक्ष अमित सरावगी, एनएसयूआइ के विवि अध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया. छात्र नेताओं ने कहा कि पटना विवि में छात्रों से शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है, जो अलोकतांत्रिक है. विवि के तानाशाह कुलपति ने एफआइआर हुए छात्रों को उनकी डिग्री और उन्हें शिक्षा से वंचित करने का निर्णय लिया गया है जिसका आगे भीविरोध किया जायेगा. छात्रों की मांग है कि अविलंब इस निर्णय को वापस लिया जाये.
नहीं तो सभी संकायों में एडमिशन प्रक्रिया बाधित की जायेगी. प्रदर्शन में छात्र राजद के आजाद चांद, विजय कुमार यादव, एनएसयूआइ के सन्नी, शाहबाज, दिनकर, छात्र राकांपा के अमित, आफताब, प्रशांत, अरविंद सहित कई छात्र शामिल थे.