17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गांवों तक राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाने की तैयारी में कांग्रेस

पटना : कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली और राहुल गांधी के संबोधन के बाद कांग्रेसियों को एक नयी ऊर्जा मिली है. भाजपा के राम मंदिर के मुद्दे का जवाब कांग्रेस के लोग किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार के वादे से देंगे. पार्टी नेताओं को यह भी स्पष्ट हो गया है कि बिहार […]

पटना : कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली और राहुल गांधी के संबोधन के बाद कांग्रेसियों को एक नयी ऊर्जा मिली है. भाजपा के राम मंदिर के मुद्दे का जवाब कांग्रेस के लोग किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार के वादे से देंगे.
पार्टी नेताओं को यह भी स्पष्ट हो गया है कि बिहार में कांग्रेस का राजद के साथ लोकसभा और विधानसभा में गठबंधन बना रहेगा. अब इस सोच के साथ जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए गांवों में जाने का अभियान चलाया जायेगा. साथ ही राज्य में महागठबंधन दलों के स्थानीय नेताओं के बीच तालमेल की मजबूती के लिए भी पहल होगी. कांग्रेस के लिए राहुल गांधी द्वारा दी गयी पार्टी की गाइडलाइन महत्वपूर्ण हो गयी है. राज्य में कांग्रेस के 27 विधायक हैं.
पार्टी के तीन विधान पार्षद भी हैं. राहुल गांधी की घोषणा को गांवों तक तक पहुंचाने के लिए सबको टास्क सौंपा जायेगा. इसमें किसानों की कर्ज माफी, न्यूनतम आय की गारंटी, बेरोजगारी दूर करने, पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने और गरीबों को 10 हजार देने की बात बतायी जायेगी.
कांग्रेस जनता के बीच यह भरोसा पैदा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी कि 2009 में किसानों की कर्ज माफी उनकी ही सरकार ने किया था. तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी में सिर्फ दो दिन का समय लगा.
कांग्रेस सत्ता में आती है तो बिहार के किसानों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा का कहना है कि राहुल गांधी की रैली से पूरे राज्य के कांग्रेसजन चार्ज हो गये हैं. जो लोग कुछ कारण से रैली में नहीं आये उनमें भी रैली की सफलता पर उत्साह आया है. अब कांग्रेसी नीचे स्तर तक पार्टी नेता की बातों को पहुंचाने में जुट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें