Advertisement
पटना : भाजपा लोगों के मन की बात जानकर तैयार करेगी अपना चुनावी संकल्प पत्र
पटना : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पहल शुरू की है. इसके तहत पार्टी लोगों से उनके मन की बात जानेगी और इसी आधार पर पार्टी अपना संकल्प-पत्र तैयार करेगी. जिसकी घोषणा लोकसभा चुनाव में नामांकन के पहले की जायेगी. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सभी 40 लोकसभा और […]
पटना : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पहल शुरू की है. इसके तहत पार्टी लोगों से उनके मन की बात जानेगी और इसी आधार पर पार्टी अपना संकल्प-पत्र तैयार करेगी. जिसकी घोषणा लोकसभा चुनाव में नामांकन के पहले की जायेगी. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सभी 40 लोकसभा और 243 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर लिखित या डिजिटल तरीके से लोगों से सुझाव लेने के लिए 17 डिजिटल रथ रवाना किये.
इन रथों में एलइडी स्क्रीन लगे हैं, जिन पर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ बदलते भारत की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जायेगी. इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार घोषणा-पत्र का लोकतांत्रिकरण किया गया है. इसलिए इसे तैयार करने के लिए आम लोगों से सीधे संवाद करके उनसे सुझाव लिये जाने के लिए इन रथों को रवाना किया गया है. इन रथों पर एक बॉक्स भी रखा है, जिसमें लोगो लिखित सुझाव दे सकते हैं.
17 डिजिटल रथों को किया गया रवाना
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह जन संवाद और जन भागीदारी का अनूठा उदाहरण होगा. यह आम लोगों से सीधा संवाद नहीं महासंवाद है. लोगों से पूछा जायेगा, वह क्या चाहते हैं. जन आकांक्षाओं को समाहित करने का यह अनूठा प्रयोग है.
इन सुझावों की स्क्रूटनी करवा कर पार्टी इन्हें अपने संकल्प-पत्र में समाहित करेगी और इसके आधार पर 2019 का विजन तैयार होगा. सभी विषयों के सुझाव पर मंथन करने के लिए एक उप-समिति बनायी गयी है और एक केंद्रीय मंत्री इसके प्रभारी बने हैं. इसके तहत तीन प्रमुख कार्यक्रम पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में होंगे. पटना वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. वे इस दौरान डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य बुद्धिजीवियों से सुझाव लेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए पूरे देश में यह मुहिम शुरू की गयी है. पूरे देश से 10 करोड़ सुझाव संग्रहित किये जायेंगे. ये सुझाव इ-मेल, व्हाट्स एप, ट्वीटर, फोन समेत अन्य डिजिटल माध्यमों से भी दिये जा सकते हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, निखिल आनंद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement