चुनाव आयोग के निर्देश पर आइजी ने किया ट्रांसफर
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का डंडा चलना शुरू हो गया है. पिछले दिनों पटना दौरे पर आयी आयोग की टीम का असर अब देखने को मिला है. आयोग के निर्देशानुसार पटना के जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खान ने अपने जोन के 37 इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 14 पदाधिकी ऐसे हैं जिनकी तैनाती पटना में थी. इसमें कुछ थानेदारी संभाल रहे थे तो कुछ पुलिस लाइन में थे.
पटना में तैनात ये इंस्पेक्टर भेजे गये दूसरे जिले में : राजेश कुमार दुबे को पटना से नालंदा, कामाख्या नारायण सिंह को पटना से रोहतास, अब्दुल गफ्फार का तबादला पटना से गया किया गया है. कंकड़बाग से हाल में ही लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर रवि भूषण को पटना से औरंगाबाद, बुद्धा कॉलोनी के थानेदार मनोज मोहन का तबादला पटना से भोजपुर किया गया है.
पाटलिपुत्रा के थानेदार तारकेश्वर नाथ तिवारी का तबादला पटना से बक्सर किया गया है. संजीव कुमार का तबादला पटना से नवादा किया गया है. अरुण कुमार सिंह -2 को पटना से नवादा, दीवान इकराम खान को पटना से नवादा, शंभू यादव को पटना से औरंगाबाद किया गया है. जबकि ललन कुमार -2 को पटना से गया, अजय कुमार-1 का पटना से भोजपुर, पटना 100 डॉयल में तैनात रमेश प्रसाद सिंह को पटना से नालंदा और कुमारी वंदना को पटना से भोजपुर तबादला किया गया है.