29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: 19461 पुरुष व 16458 महिलाओं समेत जिले में बढ़े 35938 वोटर

अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित : पटना जिले में 27390 मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल पटना: पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का गुरुवार को प्रकाशन कर दिया गया. जिला उप निवार्चन पदाधिकारी आर निलय ने बताया कि एक सितंबर 2018 को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुकाबले 31 जनवरी […]

अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित : पटना जिले में 27390 मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
पटना: पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का गुरुवार को प्रकाशन कर दिया गया. जिला उप निवार्चन पदाधिकारी आर निलय ने बताया कि एक सितंबर 2018 को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची के मुकाबले 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची में 35938 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनमें 19461 पुरुष, 16458 महिलाएं व 18 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. पटना जिले का पुरुष-महिला अनुपात 1000 में 903 से घट कर 902 हो गया.
प्रकाशित वर्तमान मतदाता सूची में कुल 45,87,998 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 24,11,985, महिला मतदाताओं की संख्या 21,75,836 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 177 है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक सूची में 18-19 आयु वर्ग के 27390 मतदाता हैं.
ये मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही सबसे अधिक 1203074 मतदाता 30-39 आयु वर्ग में हैं. सूची में 20 से 49 आयु वर्ग के 32,17,797 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब तीन चौथाई है. यही मतदाता लोकसभा चुनाव में निर्णायक होंगे. 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 81932 है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सौ फीसदी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही मतदाता सूची में भी 100 फीसदी मतदाताओं की फोटो आच्छादित कर ली गयी है. जिले में सर्विस वोटरों की कुल संख्या 10,406 है.
सौ फीसदी वोटरों के पास पहचान पत्र
छूटे व्यक्ति फॉर्म छह भर कर सकेंगे आवेदन : उन्होंने बताया कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. सतत अद्यतीकरण के तहत वे फॉर्म छह भर कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे. इसी तरह, मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म सात जबकि सूची की गलतियों में सुधार के लिए फॉर्म आठ भर कर जमा कराया जा सकेगा. मालूम हो कि जिले के 2668 भवनों में 4620 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पर मतदाताओं को मतदान की सुविधा मिलेगी.
राज्य में उम्र व मतदाताओं की संख्या
18-19 वर्ष 5,79,035
20-30 वर्ष 1,64,46,935
30-39 वर्ष 1,93,92,346
40-49 वर्ष 1,45,43,346
50-59 वर्ष 94,62,229
60-69 वर्ष 6,04,637
70-79 वर्ष 29,07,296
80 वर्ष से ऊपर 12,30,954

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें