Advertisement
पटना : कोर्ट नहीं पहुंचे तेज व ऐश्वर्या 18 को होगी अगली सुनवाई
अगली तिथि पर सदेह उपस्थित होने का आदेश पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की ओर से पत्नी एश्वर्या राय से तलाक के लिए दिये गये आवेदन पर गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट में न तेज प्रताप पहुंचे और न […]
अगली तिथि पर सदेह उपस्थित होने का आदेश
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की ओर से पत्नी एश्वर्या राय से तलाक के लिए दिये गये आवेदन पर गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट में न तेज प्रताप पहुंचे और न उनकी पत्नी ऐश्वर्या. जानकारी के मुताबिक दोनों की ओर से पक्ष रखने के लिए उनके वकील कोर्ट में पहुंचे थे.
सुनवाई बंद कमरे में की गयी, जहां दो दोनों पक्षों के अधिवक्ता के अलावा कोई मौजूद नहीं था. कयास लगाया जा रहा है कि कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान 18 फरवरी को तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों को सदेह कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है. सुनवाई के पश्चात तेज प्रताप की तरफ से पैरवी करने वाले अधिवक्ता अमित खेमका से बातचीत करने की कोशिश की गयी, तो मीडिया से बात करने से इन्कार कर दिया.
शशि थरूर के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल
पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ पटना के सीजेएम कोर्ट में राजीव सिन्हा ने परिवाद केस दर्ज कराया गया है. परिवाद में कहा गया है कि शशि थरूर ने अपने बयान से हिंदुओं की भावना को आहत किया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गंगा व कुंभ को लेकर बयान दिया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. संभावना जतायी जाती है कि इस मामले में सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को होगी.
राजीव सिन्हा भारतीय जनता पार्टी विश्व विद्यालय मंडल के उपाध्यक्ष हैं. मंडल की ओर से बताया गया है कि शशि थरूर ने अपने बयान में मां गंगे व कुंभ स्नान के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस परिवाद की सुनवाई के दौरान मंडल की ओर से सुभाष खत्री व अनिल सहनी गवाही देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement