‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का डीइओ ने लिया जायजा
कहीं बड़ी स्क्रीन पर तो कहीं मोबाइल फोन से पीएम को बच्चों ने सुना
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक काउंसेलर की भूमिका में थे और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इसे टीवी पर देख राजधानी के स्कूलों के बच्चे भी आत्मविश्वास से लबरेज हो गये. स्वयं पीएम बच्चों को स्ट्रेस नहीं लेने और टेंशन फ्री होकर पढ़ाई करने की नसीहत दे रहे थे.
बच्चे सवाल पूछ रहे थे उसका पीएम जवाब दे रहे थे और बीच-बीच में बच्चे उनकी बातों को सुनकर तालियां भी बजा रहे थे. जहां जैसी व्यवस्था थी, उसी में बच्चों ने पीएम को सुना. कहीं बड़े स्क्रीन पर सभागार में इसका प्रसारण हुआ तो कहीं छोटे-छोटे स्मार्ट फोन पर बच्चों को यह दिखाया गया. जहां वह भी व्यवस्था नहीं हो सकी तो मोबाइल से कनेक्ट कर लाउडस्पीकर से बच्चों को पीएम द्वारा कही गयीं बातें सुनायी गयीं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने इस दौरान कई स्कूलों का दौरा किया. बांकीपुर गर्ल्स हॉस्टल में टीवी स्क्रीन पर छात्राओं को यह कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गयी थी. वहां बड़ी संख्या में छात्राएं इस कार्यक्रम को देख रहीं थीं. इसी तरह बालिका मध्य विद्यालय गोलघर में भी मोबाइल से माइक को सटा कर लाउडस्पीकर से छात्राओं को सुनाया जा रहा था. मिलर स्कूल में भी मोबाइल पर ही यह व्यवस्था की गयी थी.
कई स्कूलों में नहीं था प्रोजेक्टर : कई जगहों पर स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी की व्यवस्था नहीं थी. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं था कि हर जगह स्क्रीन की व्यवस्था हो.
यह अनिवार्य था कि हर स्कूल में चाहे मोबाइल, रेडियो या टीवी किसी पर भी छात्र-छात्राओं को यह कार्यक्रम सुनाने की व्यवस्था की जाये. ज्यादातर स्कूलों में एेसी व्यवस्था थी कि छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम का लाभ मिले. छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम को देखकर काफी प्रसन्न और गद्गद थे. केंद्रीय विद्यालय में बड़े स्क्रीन पर सभागार में इसका प्रसारण किया जा रहा था.