Advertisement
…..जब रो पड़े नीतीश, अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, बिहार में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा, कैबिनेट की बैठक रद्द
पटना : पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. कैबिनेट की पूर्व निर्धारित बैठक रद्द कर दी गयी. निधन की सूचना के बाद जाॅर्ज को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू दफ्तर पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़ा. भावुक हुए मुख्यमंत्री […]
पटना : पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. कैबिनेट की पूर्व निर्धारित बैठक रद्द कर दी गयी. निधन की सूचना के बाद जाॅर्ज को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू दफ्तर पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू टपक पड़ा.
भावुक हुए मुख्यमंत्री ने जार्ज फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया. सीएम ने कहा, उनके निधन से मैंने अपना अभिभावक खो दिया. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम वह दिल्ली पहुंचे और उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहले सीएम ने जाॅर्ज की पत्नी से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि जाॅर्ज के बेटे अभी अमेरिका में हैं. वह बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे, तभी उनका अंतिम संस्कार होगा.
पुराने संबंधों को किया याद
जॉर्ज फर्नांडिस के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में वर्ष 1994 में समता पार्टी का गठन किया गया था. उनसे बहुत कुछ सीखा. वह जिस मंत्रालय का कार्यभार संभालते, वहां अमिट छाप छोड़ी. यह निश्चित है कि सभी को जाना है, लेकिन हम सभी के लिए यह बेहद दुखद घड़ी है. उनके मार्गदर्शन और जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई के उनके मार्गदर्शन को कभी नहीं भुला सकूंगा.
वह स्पष्टवादी व निडर थे, जो हमेशा अपनी विचारधारा पर अडिग रहे. एक दूरदर्शी रेल मंत्री व एक महान रक्षा मंत्री, जिसने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया. उन्होंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. आपातकाल का जोरदार विरोध किया. उनकी सादगी और विनम्रता उल्लेखनीय थी.
—नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
जॉर्ज फर्नांडिस के रूप में देश ने बड़ी राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक, विचारक और करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया. उन्होंने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.
—नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement