पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को 10 फरवरी तक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को उन्होंने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव को लेकर समीक्षा की. मुख्य सचिव ने बताया कि चुनाव आयोग के लौटने के बाद उनके द्वारा दिये गये हर निर्देश को लेकर जिलों से बातचीत की गयी.
पिछले चुनाव से संबंधित जितने अपराध हुए हैं, उसके निष्पादन का निर्देश दिया गया है. हर जिले में जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी है. डीएम से कहा गया कि उस कमेटी की नियमित बैठक के लिए जिला न्यायाधीश से अनुरोध करें. ताकि, उन मुकदमों का निबटारा जल्द से जल्द हो सके.
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को कहा कि व सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें. डीएम को यह भी कहा गया कि अभी से चुनाव को लेकर जो प्रशासनिक माहौल तैयार करना है उसे शुरू किया जाये. अपराध को लेकर, विधि व्यवस्था को लेकर, वोटर लिस्ट में जो काम करना है, उसे पूरा किया जाये.